नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आज मतगणना में शुरू से ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में रुझान रहा. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के आसपास जश्न मनाने के लिए पहुंचे. गोल मार्केट के समीप मतगणना केंद्र, जहां नई दिल्ली विधानसभा सीट की भी मतगणना हो रही है.
वहां पर आम आदमी पार्टी के एक ऐसे कार्यकर्ता पहुंचे जो अरविंद केजरीवाल की तरह दिखते हैं. इनका नाम है देशराज. विधानसभा चुनाव प्रचार में देशराज ने खूब प्रचार किया है.
अन्ना आंदोलन से हैं AAP से जुड़े
देशराज प्राइवेट नौकरी करते हैं और राजेंद्र नगर इलाके में रहते हैं. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय ही जब रामलीला मैदान में गए थे तो लोगों ने कहा कि उनकी शक्ल अरविंद केजरीवाल की तरह मिलती है. उन्हें खुद नहीं लगता, लेकिन लोग मानते हैं और तमाम प्रचार प्रसार में लोग इन्हें ले जाते हैं.
आज जब अरविंद केजरीवाल की विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर पहुंचे तो तमाम कार्यकर्ता इनके साथ सेल्फी आदि लेने में व्यस्त थे. सबने उनकी खूबियों को भी बताया. खुद देशराज कहते हैं कि उन्हें राजनीति में आने की तो कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन वे चाहते हैं कि जनता का काम अच्छे से हो.