ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी! - Delhi on high alert regarding G20 Summit

दिल्ली में G20 समिट के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. पूरी राजधानी पर 30 हजार सीआईएसएफ जवानों के साथ एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी की नजर रहेगी.

दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान
दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 और 9 सितंबर को होने जा रही है. 7 सितंबर से विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचने लगेंगे. G20 समिट को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 30 हजार जवानों के साथ अन्य सभी फोर्सों के एक लाख से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटे हैं. सम्मेलन के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी.

दिल्ली पुलिस ने जी20 सम्मेलन के दौरान तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान साझा किया
दिल्ली पुलिस ने जी20 सम्मेलन के दौरान तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान साझा किया

सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सुरक्षा में करीब 30 हजार जवानों को लगाया गया है. सीआईएसएफ जवानों को वीआईपी सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है. सीआईएसएफ के जवान एसपीजी और एनएसजी में भी हैं. ऐसे में यह वीआईपी की सुरक्षा में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर अच्छे समन्वय से सुरक्षा का काम कर सकते हैं. जिन होटलों में विदेशी मेहमान रुक रहे हैं और जहां पर जी 20 सम्मेलन होना है, सभी जगह सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, सरकारी भवनों, धरोहरों की भी सुरक्षा में सीआईएसएफ जवान लगे हैं.

  • #WATCH | Delhi: On G20 delegates' Rajghat visit, Central Deputy Commissioner of Police Sanjay Kumar Sain says, "Delhi police has vast arrangements at various places. Many effective arrangements have been made. In central Delhi, we are covering four aspects. Apart from district… pic.twitter.com/2wLaIQYoGm

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये एजेंसियां संभाल रहीं सुरक्षा: जी20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने के लिए आ रहे है. इन सभी की सुरक्षा का ध्यान कुछ एजेंसियां रखेंगी. इनमें से कुछ प्रमुख एजेंसियां रॉ, स्वॉट-दिल्ली पुलिस, सीआईए (यूएस), एमआई 6 (यूके), एमएसएस (चीन) आदि है.

अन्य सभी फोर्स से अभेद किले में तब्दील दिल्ली: जी20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस के 45 हजार पुलिसकर्मी लगे हैं. साथ ही एनएसजी कमांडो, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेज, बीएसएफ, एयरफोर्स, एनडीआरएफ आदि के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं, जो जमीन से आसमान तक, हवा से पानी तक से हमले को नाकाम कर देंगे. सुरक्षा के कड़े प्रबंध से दिल्ली अभेद किले में तब्दील हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सुरक्षा में 1 लाख से अधिक जवान लगे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 summit week: सरकारी कार्यालय अलर्ट मोड पर, फर्जी ईमेल पर नजर
  3. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 और 9 सितंबर को होने जा रही है. 7 सितंबर से विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचने लगेंगे. G20 समिट को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 30 हजार जवानों के साथ अन्य सभी फोर्सों के एक लाख से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटे हैं. सम्मेलन के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी.

दिल्ली पुलिस ने जी20 सम्मेलन के दौरान तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान साझा किया
दिल्ली पुलिस ने जी20 सम्मेलन के दौरान तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान साझा किया

सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सुरक्षा में करीब 30 हजार जवानों को लगाया गया है. सीआईएसएफ जवानों को वीआईपी सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है. सीआईएसएफ के जवान एसपीजी और एनएसजी में भी हैं. ऐसे में यह वीआईपी की सुरक्षा में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर अच्छे समन्वय से सुरक्षा का काम कर सकते हैं. जिन होटलों में विदेशी मेहमान रुक रहे हैं और जहां पर जी 20 सम्मेलन होना है, सभी जगह सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, सरकारी भवनों, धरोहरों की भी सुरक्षा में सीआईएसएफ जवान लगे हैं.

  • #WATCH | Delhi: On G20 delegates' Rajghat visit, Central Deputy Commissioner of Police Sanjay Kumar Sain says, "Delhi police has vast arrangements at various places. Many effective arrangements have been made. In central Delhi, we are covering four aspects. Apart from district… pic.twitter.com/2wLaIQYoGm

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये एजेंसियां संभाल रहीं सुरक्षा: जी20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने के लिए आ रहे है. इन सभी की सुरक्षा का ध्यान कुछ एजेंसियां रखेंगी. इनमें से कुछ प्रमुख एजेंसियां रॉ, स्वॉट-दिल्ली पुलिस, सीआईए (यूएस), एमआई 6 (यूके), एमएसएस (चीन) आदि है.

अन्य सभी फोर्स से अभेद किले में तब्दील दिल्ली: जी20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस के 45 हजार पुलिसकर्मी लगे हैं. साथ ही एनएसजी कमांडो, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेज, बीएसएफ, एयरफोर्स, एनडीआरएफ आदि के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं, जो जमीन से आसमान तक, हवा से पानी तक से हमले को नाकाम कर देंगे. सुरक्षा के कड़े प्रबंध से दिल्ली अभेद किले में तब्दील हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सुरक्षा में 1 लाख से अधिक जवान लगे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 summit week: सरकारी कार्यालय अलर्ट मोड पर, फर्जी ईमेल पर नजर
  3. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता
Last Updated : Sep 6, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.