ETV Bharat / state

CNG भराने के लिए डिपो में खड़ी थी बस, चोर ले भागा, बोला- सिक्योरिटी मनी दो... - बरामद बस से बैटरी सहित कई अन्य सामान गायब

नोएडा में सोमवार रात नौ बजे के करीब हुई घटना चर्चा का विषय बनी रही. सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र स्थित मोरना बस डिपो के अंदर बने सीएनजी पंप पर खड़ी बस को चोर लेकर फरार हो गए. बस में सीएनजी डलवानी थी और वहां कई वाहनों की कतार थी, ऐसे में बस चालक ने बस को वहीं खड़ी कर खाना खाने चला गया.

noida news
डिपो में खड़ी बस चोरी कर चोर फरार
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के मोरना बस डिपो में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नोएडा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित मोरना बस डिपो में बने सीएनजी पंप पर खड़ी बस को चोर लेकर फरार हो गया. बस में सीएनजी डलवाने के लिए खड़ी की गई थी. वहां कई वाहनों की कतार थी, ऐसे में बस चालक ने बस को वहीं पर खड़ी कर दिया और खाना खाने चला गया. पंप से बस चोरी होने की सूचना जैसे ही डिपो में तैनात कर्मचारियों और पुलिस को मिली उनके हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. कई घंटे तक बस की तलाश होती रही. हालांकि, पुलिस ने करीब चार घंटे बाद बस को बरौला से बरामद कर लिया. बरामद बस से बैटरी सहित कई अन्य सामान गायब मिला है.

चालक की ओर से की गई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. मूलरुप से फरूर्खाबाद के ज्ञानेंद्र कुमार ग्रेटर नोएडा डिपो में चालक के रूप में कार्यरत हैं. वह बस को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लोकल सर्विस में चलाने के बाद मोरना डिपो में सीएनजी भरवाने गए थे. सोमवार रात को सीएनजी के लिए वाहनों की लंबी कतार देख ज्ञानेंद्र पुलिस चौकी के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने चला गया. इसी दौरान ज्ञानेंद्र ने देखा कि उसकी बस को कोई लेकर जा रहा है.

डिपो में खड़ी बस चोरी कर चोर फरार

ज्ञानेंद्र भागकर सीएनजी पंप पर पहुंचे तो वहां से बस गायब मिली. चालक ज्ञानेंद्र ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी. अधिकारियों और कर्मचारियों ने बस का पीछा किया, लेकिन तब तक चोर बस को लेकर काफी दूर चला गया था. पुलिस और डिपो के कर्मचारी बस को तलाशते रहे. घंटों बाद बस को बरौला गांव के पास से बरामद कर लिया. बरामद बस को पुलिस कोतवाली ले आई है. सरकारी बस को चोरी करने वाले आरोपी मुकेश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व में संविदा कर्मचारी के रूप में कासना में काम कर रहा था. उसे नौकरी से निकाल दिया गया. नौकरी से निकाले जाने के बाद उसकी सिक्योरिटी मनी रोडवेज विभाग द्वारा उसे वापस नहीं की गई, जिसे लेने के उद्देश्य उसने बस चोरी किया और उसमें से बैटरी लेकर चला गया.

noida news
डिपो में खड़ी बस चोरी कर चोर फरार

ये भी पढ़ें : दिल्ली और केंद्र सरकार के साथ बैठक कर निकालेगा कर्ज वापस करने का रास्ता : डीएमआरसी

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि संविदा पर तैनात कासना के मुकेश की नौकरी कुछ माह पहले चली गई थी. मुकेश यही बस पहले चलाता था. रंजिशन संबंधित चालक बस को लेकर डिपो से भाग गया था. बरौला के पास जब बस मिली तो उसमें से बैटरी गायब थी. आरोपित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शराब की पुरानी नीति लागू होने से 50% बढ़ी आमदनी

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के मोरना बस डिपो में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नोएडा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित मोरना बस डिपो में बने सीएनजी पंप पर खड़ी बस को चोर लेकर फरार हो गया. बस में सीएनजी डलवाने के लिए खड़ी की गई थी. वहां कई वाहनों की कतार थी, ऐसे में बस चालक ने बस को वहीं पर खड़ी कर दिया और खाना खाने चला गया. पंप से बस चोरी होने की सूचना जैसे ही डिपो में तैनात कर्मचारियों और पुलिस को मिली उनके हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. कई घंटे तक बस की तलाश होती रही. हालांकि, पुलिस ने करीब चार घंटे बाद बस को बरौला से बरामद कर लिया. बरामद बस से बैटरी सहित कई अन्य सामान गायब मिला है.

चालक की ओर से की गई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. मूलरुप से फरूर्खाबाद के ज्ञानेंद्र कुमार ग्रेटर नोएडा डिपो में चालक के रूप में कार्यरत हैं. वह बस को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लोकल सर्विस में चलाने के बाद मोरना डिपो में सीएनजी भरवाने गए थे. सोमवार रात को सीएनजी के लिए वाहनों की लंबी कतार देख ज्ञानेंद्र पुलिस चौकी के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने चला गया. इसी दौरान ज्ञानेंद्र ने देखा कि उसकी बस को कोई लेकर जा रहा है.

डिपो में खड़ी बस चोरी कर चोर फरार

ज्ञानेंद्र भागकर सीएनजी पंप पर पहुंचे तो वहां से बस गायब मिली. चालक ज्ञानेंद्र ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी. अधिकारियों और कर्मचारियों ने बस का पीछा किया, लेकिन तब तक चोर बस को लेकर काफी दूर चला गया था. पुलिस और डिपो के कर्मचारी बस को तलाशते रहे. घंटों बाद बस को बरौला गांव के पास से बरामद कर लिया. बरामद बस को पुलिस कोतवाली ले आई है. सरकारी बस को चोरी करने वाले आरोपी मुकेश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व में संविदा कर्मचारी के रूप में कासना में काम कर रहा था. उसे नौकरी से निकाल दिया गया. नौकरी से निकाले जाने के बाद उसकी सिक्योरिटी मनी रोडवेज विभाग द्वारा उसे वापस नहीं की गई, जिसे लेने के उद्देश्य उसने बस चोरी किया और उसमें से बैटरी लेकर चला गया.

noida news
डिपो में खड़ी बस चोरी कर चोर फरार

ये भी पढ़ें : दिल्ली और केंद्र सरकार के साथ बैठक कर निकालेगा कर्ज वापस करने का रास्ता : डीएमआरसी

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि संविदा पर तैनात कासना के मुकेश की नौकरी कुछ माह पहले चली गई थी. मुकेश यही बस पहले चलाता था. रंजिशन संबंधित चालक बस को लेकर डिपो से भाग गया था. बरौला के पास जब बस मिली तो उसमें से बैटरी गायब थी. आरोपित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शराब की पुरानी नीति लागू होने से 50% बढ़ी आमदनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.