नई दिल्ली: कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर जांच की जा रही है. अभी तक ये जांच वैकल्पिक थी लेकिन बहुत जल्द इसे अनिवार्य किया जाएगा. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ये फैसला ले सकती है.
फीवर गन से यात्रियों की जांच
मंगलवार को उत्तर रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी के समय में दिल्ली समेत आसपास के इलाकों के सभी बड़े स्टेशनों पर फीवर गन के जरिए यात्रियों का टेंपरेचर मापा जा रहा है. बड़े स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग की प्लानिंग भी की जा रही है. जिन यात्रियों का तापमान ज्यादा है उन्हें तुरंत जांच की सलाह दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बन चुका है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच को अनिवार्य किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आम यात्रियों के लिए बीमारी खतरा न बने इसके लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत है.
रेलवे ने बनाए हैं आइसोलेटेड वार्ड
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की जा रही है. इनमें जो यात्री संदिग्ध हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर फैसला लिया जा रहा है. रेलवे ने अपने अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड पहले से ही बना दिए हैं.