ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: बचाव के लिए सचिवालय में शुरू हुई थर्मल स्कैनिंग - कोविड-19

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश के लिए थर्मल स्कैनर लगाने के निर्देश बुधवार को जारी किए थे. अब यहां थर्मल स्कैनर लगा दिए गए. साथ ही बिना इसकी जांच के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

Thermal scanning Delhi secretariat
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में थर्मल स्कैनर लगा दिए गए है. अब दिल्ली सचिवालय में बिना इसकी जांच के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

दिल्ली सचिवालय में शुरू हुई थर्मल स्कैनिंग
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश के लिए थर्मल स्कैनर लगाने के निर्देश बुधवार को जारी किए थे. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि सभी विभाग, स्वायत्त निकायों, निगमों के कार्यालयों को जल्द थर्मल स्कैनर लगाना होगा. जिससे कोरोना मरीजों को प्रवेश के पूर्व चिन्हित किया जा सके.



लक्षण होने पर क्वॉरेंटाइन के आदेश

कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखा गया है. अगर किसी को कोरोना के लक्षण हैं, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन करने को कहा जाएगा. दिल्ली सरकार ने कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की ओर से भेजे दिशानिर्देश को लागू कर दिया है. साथ ही सरकारी कार्यालयों के भीतर चल रहे क्रेच, जिम, रीक्रिएशन सेंटर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है.




वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग

सरकार की अधिकतम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने को कहा गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि जहां तक संभव हो फाइल दूसरे जगह ना भेजें. इसके बदले ई-मेल से संवाद जारी रखें. जिस बैठक में ज्यादा लोगों के आने की संभावना हो उसकी दूसरी तारीख तय कर दें. कार्यालय में आवश्यक आना हो तो उसे प्रवेश द्वार पर ही प्राप्त करें.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. जिसमें अब एक साथ 20 लोगों के जमा होने की इजाजत नहीं दी गयी है. स्कूल, कॉलेज, सभी शिक्षण संस्थान, जिम, होटल, रेस्तरां बंद कर दिया गया है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में थर्मल स्कैनर लगा दिए गए है. अब दिल्ली सचिवालय में बिना इसकी जांच के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

दिल्ली सचिवालय में शुरू हुई थर्मल स्कैनिंग
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश के लिए थर्मल स्कैनर लगाने के निर्देश बुधवार को जारी किए थे. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि सभी विभाग, स्वायत्त निकायों, निगमों के कार्यालयों को जल्द थर्मल स्कैनर लगाना होगा. जिससे कोरोना मरीजों को प्रवेश के पूर्व चिन्हित किया जा सके.



लक्षण होने पर क्वॉरेंटाइन के आदेश

कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखा गया है. अगर किसी को कोरोना के लक्षण हैं, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन करने को कहा जाएगा. दिल्ली सरकार ने कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की ओर से भेजे दिशानिर्देश को लागू कर दिया है. साथ ही सरकारी कार्यालयों के भीतर चल रहे क्रेच, जिम, रीक्रिएशन सेंटर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है.




वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग

सरकार की अधिकतम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने को कहा गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि जहां तक संभव हो फाइल दूसरे जगह ना भेजें. इसके बदले ई-मेल से संवाद जारी रखें. जिस बैठक में ज्यादा लोगों के आने की संभावना हो उसकी दूसरी तारीख तय कर दें. कार्यालय में आवश्यक आना हो तो उसे प्रवेश द्वार पर ही प्राप्त करें.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. जिसमें अब एक साथ 20 लोगों के जमा होने की इजाजत नहीं दी गयी है. स्कूल, कॉलेज, सभी शिक्षण संस्थान, जिम, होटल, रेस्तरां बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.