नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले काफी बुलंद है, इसका ताजा उदाहरण थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में देखने को मिला. थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर चोर ने एक साथ तीन फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं, जिन लोगों के घर चोरी हुई है उनके द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दरअसल, जिला अस्पताल परिसर में बने चिकित्सा आवास में दिनदहाड़े डॉक्टरों के फ्लैटों का ताला तोड़कर चोर ने चोरी किया. वहीं, आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी में चोर चोरी के समान के साथ कैद हो गया. आश्चर्यजनक इस घटना को तब माना जा रहा है, जब जिला अस्पताल से लेकर आवासीय परिसर तक करीब 50 सुरक्षा गार्ड तैनात है उसके बाद भी चोर ने दिलेरी के साथ वारदात को अंजाम दिया.
डॉक्टरों के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी: जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल ने बताया कि चोरी की वारदात डॉक्टर ऋषभ, डॉक्टर शोएब और नर्सिंग स्टाफ पल्लवी के फ्लैट में हुई है. जहां से नगदी और लैपटॉप चोर लेकर गया है. वहीं, डॉक्टर शिवचरण के यहां भी चोरी का प्रयास किया गया, पर वहां सीसीटीवी कैमरे देखकर कर वापस चला गया. डॉक्टर रेणु ने कहा घटना के संबंध में थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी गई है. वहीं, इस संबंध मे जिलाधिकारी मनीष वर्मा को अवगत भी करा दिया गया है.
डॉक्टर रेणु ने बताया कि अस्पताल परिसर में बने आवासीय परिसर में RWA और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही आवासीय क्षेत्र में अलग से सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह घटना संभवतया मंगलवार को हुई है.
नोएडा पुलिस का बयान: एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना पर जांच की गई. तीन फ्लैटों में चोरी हुई है. टीम लगी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना की पुनरावृति के लिए जो भी प्राइवेट व्यक्ति रह रहे है, उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. साथ ही सभी गार्ड्स को जिसकी संख्या लगभग 50 है, उनको भी मोटीवेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: