नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को सचिवालय में 33 विभागों के साथ प्रदूषण की रोकथाम को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 10 दिन तक प्रदूषण बढ़ने वाला है. ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी विभागों को सतर्क किया है. 6 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक खुले में कोई आग ना जलाए इसके लिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए 588 टीमों का गठन किया गया है.
गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में AQI का स्तर 300-400 बना हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट का अनुमान है अगले कुछ दिनों में मौसम प्रतिकूल हो रहा है, तापमान कम हो रहा है. ऐसे में AQI का स्तर बढ़ने पर कैसे विंटर एक्शन प्लान के नियमों को दिल्ली में लागू किया जाए इसके लिए दिल्ली के 33 विभागों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में अभी तक प्रदूषण रोकने के लिए किए गए कार्रवाई की समीक्षा की गई और आने वाले दिनों में कैसे सक्रियता और सतर्कता से प्रदूषण पर लगाम लगाकर रखी जाए इस पर चर्चा की गई.
#WATCH | Delhi: On toxic foam in Yamuna River, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " the foam is visible in kalindi kunj, the dirty water that is being sent from uttar pradesh, work to clean it is continuously underway...in delhi, in 1000s of areas, we are making… pic.twitter.com/2ZdUkwR8hK
— ANI (@ANI) November 5, 2024
पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि सभी विभागों से कहा गया है कि वह प्रदूषण के रोकथाम के लिए काम कर रही अपनी-अपनी टीमों के साथ भी बैठक करें और अगले 10 दिन तक उन्हें भी अलर्ट रखें. दिल्ली में धूल प्रदूषण, व्हीकल पॉल्यूशन समेत अन्य प्रदूषण की रोकथाम का अभियान चलाया जा रहा है.
दिल्ली में Dust Pollution को कंट्रोल करने के लिए पहले से ही Campaign चल रहा है। अभी तक 7,927 Sites का निरीक्षण किया गया, जहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था वहां सख्त Action लिया गया है।
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2024
Road Dust को कंट्रोल करने के लिए 68 Anti Smog Gun अलग अलग जगह लगाई गई हैं और 200 Mobile… pic.twitter.com/O11acM4kQg
खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नजर रखेंगी टीमें: पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में खुले में कूड़ा या अन्य सामग्री जलाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एन्टी ओपेन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा. कल से इस अभियान में दिल्ली नगर निगम, रेवेन्यू विभाग, एनडीएमसी, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी, इरिगेशन फ्लड डिपार्टमेंट डीएसआईडीसी की 588 टीमें अलग-अलग लगाई जा रही हैं. ये टीमें फील्ड में आग की घटनाओं को रोकने का काम करेंगी.
जो लोग दिल्ली में Outdoor Night Duty करते हैं उन्हें Heater देने के लिए सभी विभागों और जिम्मेदार संस्थाओं को निर्देश दे दिये गए हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2024
Anti Open Burning Campaign में हम यह पहल कर रहे हैं ताकि खुले में आग जलाने से होने वाले धुंए से बचा जा सके।
-@AapKaGopalRai pic.twitter.com/mue7SWVf71
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर नाईट ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड को हीटर दिया जाएगा. इसके लिए सभी सरकारी व प्राईवेट एजेंसी को आदेश दिया गया है. 500 वर्ग मीटर से अधिक की निर्माण साइट पर नाइट में काम करने वालों को भी हीटर देना अनिवार्य होगा. 300 वर्ग मीटर साइट पर भी यह आदेश जारी किया जाएगा. सड़क से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए 68 एंटी स्मॉग गन अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है. ऊंची इमारतों पर 146 एंटी स्मोक गन लगाया गया है. 200 मोबाइल एन्टी स्मोग गन दिल्ली में अलग-अलग स्थान और हॉटस्पॉट पर पानी के छिड़काव के लिए लगाए गए हैं.
दिवाली के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में AQI का स्तर 300-400 बना हुआ है, लेकिन Experts का अनुमान है अगले कुछ दिनों में मौसम प्रतिकूल हो रहा है, तापमान कम हो रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2024
ऐसे में AQI का स्तर बढ़ने पर कैसे Winter Action Plan के नियमों को दिल्ली में लागू किया जाए इसके लिए… pic.twitter.com/T1vrQsABeq
7927 साइट का निरीक्षण, 428 पर लगा जुर्माना: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि धूल से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए एंटी डस्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न टीमों ने 7927 निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण किया, जिसमें 428 साइट पर लापरवाही पाई गई. जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
76558 गाड़ियों का चालान किया गया: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण के रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है. 76558 वाहनों का चालान किया गया है. 3248 पुरानी गाड़ियों को जब्त किया गया है. 3258 एकड़ में बायो डीकंपोजर का छिड़काव किया जा चुका है, जिससे कि पराली ना जलानी पड़े. जहां पर भाजपा की सरकार है उन राज्यों से भी अपील है प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करें.
आर्टिफिशियल रेन के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मदद की अपील: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिन में प्रदूषण बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा, ''मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अपील करना चाहता हूं कि वह दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन हेतु एनओसी दिलाने के लिए एक बैठक बुला लें. प्रदूषण के रोकथाम के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा."
ये भी पढ़ें: