नई दिल्ली: महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर देश की राजधानी दिल्ली में स्थित सिरी फोर्ट सभागार में 'बापू जो अब भी जिंदा हैं' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, RSS प्रचारक इंद्रेश समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.
गांधी के जीवन का हुआ नाट्य रुपांतरण
करीब डेढ़ घंटे तक नाटक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि बापू अब भी जिंदा हैं. मोहनदास के जन्म से लेकर बापू बनने तक के सफर का इतिहास नाट्य रूपांतरण में दिखाया गया.
साथ ही महात्मा गांधी की जीवनी के बारे में बताया गया कि उन्होंने कैसे देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, कैसे अंग्रेजों को बाहर भगाने में कामयाब हुई और देश के लिए महात्मा गांधी को जेल भी जाना पड़ा.
'मोदी जी को देश समाज सुधारक के रूप में जानेगा'
वहीं इस कार्यक्रम में आए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी एक संत के रूप में जन्म लिया है और नरेंद्र मोदी को देश एक इतिहासकार के रूप में और प्रखर समाज सुधारक रूप में जानेगा.
साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि जिस हिसाब से नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं. वह समाज सुधारक के तौर पर जरूर जाने जाएंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि बापू के विचारों को हमें अपनाना चाहिए.
गांधी के जीवन से सबक लेना चाहिए
वहीं दूसरी तरफ आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो आज हमने महात्मा गांधी का इतिहास देखा उससे हमें जीवन में सबक लेना चाहिए. ये सिर्फ एक नाटक नहीं था बल्कि सच्चाई थी और हर भारतीय को इससे शिक्षा लेनी चाहिए और हर भारतीय को समाज को बढ़ावा देने के विकास में कदम बढ़ाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रामराज्य की स्थापना और अखंड भारत की स्थापना करने में बहुत ही बड़ा योगदान निभाया है. महात्मा गांधी सत्य अहिंसा सादगी पर चलते थे. महात्मा गांधी ने कहा था सादा जीवन उच्च विचार. भारत में छुआछूत जातिवाद जैसी तमाम कुरीतियों है उन्हें दूर करने के प्रयास में अग्रसर होना चाहिए.