नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे, दिल्ली बीजेपी के दो बड़े नेता रमेश खन्ना और संजय सिंह ने केजरीवाल को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि, जो राजनीतिक दल दिल्ली में भ्रष्टाचार के नाम पर एक नई पार्टी बनकर उभरी थी, जिसने दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का वादा किया था, आज उसी पार्टी पर सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लग रहा है. कहा कि यह पार्टी अपने कार्यकर्ताओ को धोखा दे रही है. करोड़ों की कीमत में टिकटों की बोली लगा रही है, रिश्वत ले रही है. इसीलिए इनके नेता लोगों से पिट रहे हैं.
दिल्ली के बीजेपी नेता रमेश खन्ना ने कहा कि अन्ना आंदोलन से उभरे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने का दावा कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी. लेकिन लगातार उनके मंत्रियों और विधायकों पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं, और लोगों को इसका प्रमाण भी देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी इन आरोपों को खारिज करते हुए, एमसीडी में अपनी जीत की दावेदारी ठोकते हुए लोगों से उनका समर्थन मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद में प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक, पिता- पति के साथ नहीं: बुखारी
कहा कि लगातार एमसीसी चुनाव में भी उनके विधायकों पर टिकट बेचने का आरोप लग रहा है. इस मामले में मॉडल टाउन के एमएलए के साले सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि पिछले दिनों आप एमएलए गुलाब सिंह द्वारा कथित तौर पर टिकट की बिक्री को लेकर नाराज उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी. इन सबके बीच भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज और वीवीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर भी केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं.
यह पार्टी जनता से सिर्फ वादे ही करती है, इन्होंने कोई काम नहीं किया है. सड़क-नाले सब टूटे पड़े है, जमुना जी अभी भी मैली हैं. वहीं उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ये जो कूड़े का पहाड़ बता रहे हैं, अगर लोगों के घर से कूड़ा निकलेगा तो कहीं ना कहीं तो इकट्ठा किया जाएगा. ऐसा नहीं है कि हम इस कूड़े के पहाड़ को हटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. बीजेपी ने तीन ऐसे पार्क बनाए हैं जिससे कि लाखों की कमाई होती है और यह कूड़े से बना हुआ. अगले कुछ सालों में यह कूड़े का पहाड़ भी पूरी तरीके से हट जाएगा, ये हमारा वादा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप