नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि अभी भी स्नातक के कई पाठ्यक्रमों में परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए हैं, जिसको लेकर छात्र काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, वह दाखिला संबंधित बाकी औपचारिकताएं पूरी कर ले और उन्हें प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा.
54 पाठ्यक्रमों में छात्र ले सकेंगे दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक 18 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक 54 पाठ्यक्रमों में दाखिला होंगे जिनमें इंग्लिश, फिलॉसफी, साइकोलॉजी, उर्दू, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, बायोकेमिस्ट्री, बायो फिजिक्स, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस आदि विषय शामिल हैं.
एनटीए द्वारा आयोजित की गई थी प्रवेश परीक्षा
पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित कराई गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी छात्र का फिलहाल स्नातक का रिजल्ट नहीं आया है, उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र एडमिशन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे और उन्हें प्रोविजनल एडमिशन दे दिया जाएगा.
डीयू के छात्रों का होता है मेरिट आधारित एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों को ही मेरिट के आधार पर होने वाले दाखिले में मौका मिलेगा. साथ ही छात्रों द्वारा पोर्टल पर भरे गए अंकों के आधार पर ही दाखिले की सूची जारी की जाएगी. फाइनल ईयर के मार्क्स अपडेट करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर थी. वहीं अब छात्र 16 नवंबर दोपहर एक बजे तक मार्क्स अपडेट कर सकेंगे. साथ ही डीयू के जिन छात्रों ने एंट्रेंस एग्जाम दिया है वह भी मेरिट के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे.