नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में नगर निगम के अस्थायी 5000 सफाई कर्मियों को मंगलवार को निगम में हुई बैठक में पक्का करने का ऐलान कर दिया. बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के इस फैसले की तारीफ की. कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से सफाई सैनिकों को सिर्फ सपने दिखाती रही, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 महीने में 6494 कर्मचारियों को पक्का कर उनका सपना पूरा किया है.
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने 30,000 कर्मचारियों को पक्का कर उनको दीपावली से पहले तोहफा दिया है. इसके लिए विधायकों ने सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया.
विधायक अजय दत्त, रोहित मेहरौलिया और कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कच्चे सफाई कर्मचारियों से जो वादा किया था वो निभाया है. मुख्यमंत्री ने पिछले 10 महीने में 6494 अस्थायी सफाई कर्मचारियों को पक्का कर उन्हें दीपावली से पहले तोहफा दिया है. मंगलवार को नगर निगम द्वारा 5000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया. इससे सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
विधायक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल न सिर्फ वादा करते हैं बल्कि गारंटी देते हैं. उन्होंने अपना वादा पूरा कर यह साबित कर दिखाया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने 30000 कर्मचारी को पक्का किया. भारतीय जनता पार्टी के करनी और कथनी को देश की जनता देख रही है. आम आदमी पार्टी लोगों से जो वादा करती है. उसे पूरा करती है. और देश के लोग भी यह देख रहे हैं.
सफाई कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में भी की कड़ी मेहनतः विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि हर विषम परिस्थितियों में भी सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है. कोरोना कल में विषम परिस्थितियों में भी सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की. अरविंद केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों को पक्का कर उनके सपनों को पूरा किया है. इससे सफाई कर्मचारी अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दे सकेंगे और अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगे.