ETV Bharat / state

नई दिल्ली स्टेशन और यात्रियों को मिली टैंट की सुविधा, भीड़ प्रबंधन के लिए जवानों की तैनाती

ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने दीपावली और छठ की भीड़ के मद्देनजर तमाम इंतजाम कर दिए हैं. स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में एक बड़ा टेंट लगाया गया है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों को बैठने की जगह दी जा रही है.

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:52 PM IST

New Delhi station
नई दिल्ली स्टेशन

नई दिल्ली: हर साल रेलवे दीपावली और छठ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के लिए इंतजाम करती है. हालांकि इस बार बीते 3 दिन पहले तक इंतजाम नहीं हो पाए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल तक से यह सवाल किया कि क्या कोरोनावायरस इसके लिए जिम्मेदार है.

भीड़ प्रबंधन के लिए जवानों की तैनाती

तब जनरल मैनेजर ने भरोसा दिलाया था कि नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां न सिर्फ टेंट लगाया गया है, बल्कि बड़ी-बड़ी स्क्रीन और पोस्टरों के जरिए लोगों को कोरोना शर्तों का पालन करने की अपील भी की जा रही है.

यह भी पढ़े- दिल्ली के स्टेशनों पर दिवाली और छठ की भीड़ शुरू, रेलवे के नहीं पूरे हुए इंतजाम

क्या है तैयारी

तैयारी के नाम पर रेलवे के कमर्शियल विभाग ने यहां पर टिकट्स के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की 6 कंपनियां बुलाई गई हैं, जबकि अन्य स्टेशनों से भी स्टाफ आया है. इससे अलग आरपीएफ और जीआरपी के समन्वय से यहां पर सुरक्षा के अन्य पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

कोरोना में स्टेशन के भीतर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत है, जिन लोगों के पास कंफर्म टिकट है. इसकी चेकिंग के लिए भी स्टेशन की एंट्री पर ही टिकटिंग स्टाफ की तैनाती है.

यह भी पढ़े- दिल्ली के पांच बड़े स्टेशनों पर लागू होगी 'बैग ऑन व्हील्स' सुविधा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

क्या है आम लोगों की राय

सोनू शर्मा कहते हैं स्टेशन और इंतजाम तो ठीक है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना तो कभी आया ही नहीं. वो कहते हैं कि इसमें थोड़ा सुधार होना चाहिए. अविनाश कहते हैं कि इंतजामों की बात करें तो रेलवे ने बहुत मेहनत की है.

यहां पर अधिकारी सुबह से शाम तक खड़े हैं और यात्रियों को गाइड भी कर रहे हैं. मौजूदा समय में वह और उनके जैसे तमाम यात्री यहां पर रेलवे के इंतजामों से खुश हैं.

नई दिल्ली: हर साल रेलवे दीपावली और छठ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के लिए इंतजाम करती है. हालांकि इस बार बीते 3 दिन पहले तक इंतजाम नहीं हो पाए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल तक से यह सवाल किया कि क्या कोरोनावायरस इसके लिए जिम्मेदार है.

भीड़ प्रबंधन के लिए जवानों की तैनाती

तब जनरल मैनेजर ने भरोसा दिलाया था कि नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां न सिर्फ टेंट लगाया गया है, बल्कि बड़ी-बड़ी स्क्रीन और पोस्टरों के जरिए लोगों को कोरोना शर्तों का पालन करने की अपील भी की जा रही है.

यह भी पढ़े- दिल्ली के स्टेशनों पर दिवाली और छठ की भीड़ शुरू, रेलवे के नहीं पूरे हुए इंतजाम

क्या है तैयारी

तैयारी के नाम पर रेलवे के कमर्शियल विभाग ने यहां पर टिकट्स के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की 6 कंपनियां बुलाई गई हैं, जबकि अन्य स्टेशनों से भी स्टाफ आया है. इससे अलग आरपीएफ और जीआरपी के समन्वय से यहां पर सुरक्षा के अन्य पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

कोरोना में स्टेशन के भीतर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत है, जिन लोगों के पास कंफर्म टिकट है. इसकी चेकिंग के लिए भी स्टेशन की एंट्री पर ही टिकटिंग स्टाफ की तैनाती है.

यह भी पढ़े- दिल्ली के पांच बड़े स्टेशनों पर लागू होगी 'बैग ऑन व्हील्स' सुविधा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

क्या है आम लोगों की राय

सोनू शर्मा कहते हैं स्टेशन और इंतजाम तो ठीक है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना तो कभी आया ही नहीं. वो कहते हैं कि इसमें थोड़ा सुधार होना चाहिए. अविनाश कहते हैं कि इंतजामों की बात करें तो रेलवे ने बहुत मेहनत की है.

यहां पर अधिकारी सुबह से शाम तक खड़े हैं और यात्रियों को गाइड भी कर रहे हैं. मौजूदा समय में वह और उनके जैसे तमाम यात्री यहां पर रेलवे के इंतजामों से खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.