नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों का I.N.D.I.A गठबंधन का भविष्य क्या होगा, यह राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के साथ ही साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए गठित इंडिया गठबंधन में फिलहाल जिन बड़े दलों के नेताओं पर नज़रें टिकी हैं, उनके संबंधों को लेकर अभी से ही बहस छिड़ गई है.
एक दूसरे के खिलाफ हो रहे मुखर: दिल्ली में बीते कुछ दिनों में ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं, जो यह बताता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ गई है. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपने में शामिल करा रही है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस छोड़कर कुछ साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं की घर वापसी करा रहे हैं. चुनावी राज्यों में जिस तरह दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं, अब गठबंधन में शामिल इन दलों का भविष्य क्या होगा? इसकी चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है.
आप में हो रहे नेता शामिल: दिल्ली में तीनों ही प्रमुख दल बीजेपी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उन्होंने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग आप में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष समेत 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब जिस तरह आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज कर इतिहास रचेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले
जमकर खिलाफत कर रहे नेता: रविवार को दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में भी पहले दो पार्टियां होती थी. दोनों ने गदर मचा रखी थी. सेटिंग थी 5 साल तुम लूटो, 5 साल हम लूटे! अरविंद केजरीवाल के इस टिप्पणी के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कांग्रेस को एहसास होगा.
आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं, और अपने सम्मान को छोड़कर हम इसके साथ खड़े हो रहे हैं. बता दें कि इंडिया गठबंधन के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और आरोप लगाने से बच रहे थे, बीते कुछ दिनों से दोनों पार्टी के नेताओं में विरोध के तेवर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में एक दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं को शामिल करने की भी होड़ मची हुई है.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की पत्नी को बड़ी राहत! समन पर लगी रोक, जानिए क्या है मामला