नई दिल्ली: राजधानी का मौसम इन दिनों करवट बदल रहा है. मानसून जाने के बाद से ही लोग ठंड की उम्मीद करने लग जाते हैं. लेकिन, दीपावली के बाद भी वो दिल्ली में दिखाई नहीं दे रही.
न्यूनतम तापमान में गिरावट जरूर आई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन बाद एक बार फिर तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का अहसास होगा. दिल्ली के इलाकों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. रविवार को दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम 14.5 डिग्री रहा. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 14 से भी नीचे चला गया था. नतीजतन, सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ.
सुबह के समय में बेहद खराब श्रेणी दर्ज की गई
विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि सोमवार को भी मौसम की यही स्थिति रहेगी. यहां आज अधिकतम तापमान 29 तो वहीं न्यूनतम 14 के आसपास बना रह सकता है. खास बात है कि सोमवार को यहां प्रदूषण के बढ़ने की आशंका भी जताई गई थी जो कि सही भी साबित हो रही है. सुबह के समय में यहां कई इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी दर्ज की गई है.
पड़ेगा मौसम पर असर
अधिकारियों ने बताया कि 3 दिन बाद दिल्ली के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक का उछाल आएगी. जम्मू कश्मीर में अभी के समय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिट कर रहा है. उसके चलते यहां पिछले दिनों में बर्फबारी और उसके चलते ही सटे हुए इलाकों में तापमान पर असर पड़ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में जब हवाओं का रुख बदलेगा तब दिल्ली के मौसम पर इसका असर पड़ेगा.