नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली थी. शनिवार को भी अधिकांश इलाकों में तेज बारिश हुई, जिसके बाद से मौसम पूरी तरह से सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी.
रविवार को सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए रहे. बीच-बीच में धूप से मौसम में गर्मी रही, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में कम थी. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. इस दौरान तेज हवाएं भी चली. जिससे उमस कम हुई. हालांकि दोपहर बाद अचानक से आसमान में काले बादल छाए और बूंदाबांदी के बाद मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 100 से 71 प्रतिशत तक रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान दिल्ली में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का असार है. साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली एनसीआर में 19 सितंबर को भी मौसम सामान्य रहेगा. 19 सितंबर को भी आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश की भी संभावना रहेगी. तापमान बढ़ने की संभावना कम है. दिल्ली में लगातार हो रही बूंदाबांदी और बारिश के बीच दिल्ली की आबोहवा भी बेहतर होती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ लेवल 65 रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. एक दिन पहले शनिवार को एक्यूआई लेवल 85 रहा था. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच साफ-सुथरी हवा का यह स्तर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें : Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत