ETV Bharat / state

दिल्ली: 'आदि महोत्सव' में तेलंगाना के हर्बल साबुन और शहद की बढ़ी डिमांड

दिल्ली हाट में लगे आदि महोत्सव में तेलंगाना से लाए गए शहद और हर्बल साबुन जैसे सामान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ये सामान बिना किसी केमिकल के पूरी तरीके से हर्बल हैं और अलग-अलग फ्लेवर में इन्हें बनाया गया है.

Telangana herbal soap and honey demand increased in Delhi Haat
तेलंगाना के हर्बल साबुन और शहद की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: आजकल कई कंपनियों का कॉस्मेटिक और खाने का सामान बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन हर एक सामान में कोई ना कोई केमिकल जरूर होता है. जिसका असर हमारी स्किन या हमारे शरीर पर पड़ता है.

तेलंगाना के हर्बल साबुन और शहद की बढ़ी डिमांड


दिल्ली हाट में लगे 'आदि महोत्सव' में तेलंगाना से लाए गए खासतौर पर हर्बल शॉप और शहद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई इन खास प्रकार के हर्बल शॉप और शहद को अपने घर लेकर जा रहा है. इसी कड़ी में इनकी खासियत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 'आदि महोत्सव' पहुंची.

जंगलों से लाया गया है ताजा शहद
तेलंगाना के हर्बल साबुन बेच रहे भानु कुमार का कहना था कि 'आदि महोत्सव' में वह खास तरीके के साबुन और प्योर हनी लेकर आए हैं. यह ताजा शहद खासतौर पर जंगलों से लेकर आया गया है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं है पूरा शुद्ध हनी है.

यह शहद 300 से लेकर 50 रुपये तक के रेट में मिल रहा है. उनके पास 1 किलो आधा किलो और 250 ग्राम तक की दिव्य में शहद मौजूद है.

हर्बल साबुन आ रहा सबको पसंद
इसके अलावा उनके पास हर्बल साबुन भी मौजूद है जो कि पपाया, एलोवेरा, नीम-तुलसी, हल्दी, ऑरेंज जैसे फ्लेवर में मौजूद है. सौ ग्राम का एक साबुन मात्र 50 रुपये में वह दे रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना था इसका लोगों की तरफ से उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग इस साबुन को बहुत पसंद कर रहे हैं. उनका कहना था इस प्रकार के साबुन बिना किसी केमिकल के पूरी तरीके से हर्बल हैं और अलग-अलग फ्लेवर में इन्हें बनाया गया है.

नई दिल्ली: आजकल कई कंपनियों का कॉस्मेटिक और खाने का सामान बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन हर एक सामान में कोई ना कोई केमिकल जरूर होता है. जिसका असर हमारी स्किन या हमारे शरीर पर पड़ता है.

तेलंगाना के हर्बल साबुन और शहद की बढ़ी डिमांड


दिल्ली हाट में लगे 'आदि महोत्सव' में तेलंगाना से लाए गए खासतौर पर हर्बल शॉप और शहद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई इन खास प्रकार के हर्बल शॉप और शहद को अपने घर लेकर जा रहा है. इसी कड़ी में इनकी खासियत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 'आदि महोत्सव' पहुंची.

जंगलों से लाया गया है ताजा शहद
तेलंगाना के हर्बल साबुन बेच रहे भानु कुमार का कहना था कि 'आदि महोत्सव' में वह खास तरीके के साबुन और प्योर हनी लेकर आए हैं. यह ताजा शहद खासतौर पर जंगलों से लेकर आया गया है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं है पूरा शुद्ध हनी है.

यह शहद 300 से लेकर 50 रुपये तक के रेट में मिल रहा है. उनके पास 1 किलो आधा किलो और 250 ग्राम तक की दिव्य में शहद मौजूद है.

हर्बल साबुन आ रहा सबको पसंद
इसके अलावा उनके पास हर्बल साबुन भी मौजूद है जो कि पपाया, एलोवेरा, नीम-तुलसी, हल्दी, ऑरेंज जैसे फ्लेवर में मौजूद है. सौ ग्राम का एक साबुन मात्र 50 रुपये में वह दे रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना था इसका लोगों की तरफ से उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग इस साबुन को बहुत पसंद कर रहे हैं. उनका कहना था इस प्रकार के साबुन बिना किसी केमिकल के पूरी तरीके से हर्बल हैं और अलग-अलग फ्लेवर में इन्हें बनाया गया है.

Intro:आजकल कई कंपनियों के कॉस्मेटिक और खाने का सामान बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन हर एक सामान में कोई ना कोई केमिकल जरूर होता है. जिसका असर हमारी स्किन या हमारे शरीर पर पड़ता है. लेकिन इसी बीच दिल्ली हाट में लगे आदि महोत्सव में तेलंगाना से लाए गए खासतौर पर हर्बल सॉप और शहद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई इन खास प्रकार के हर्बल शॉप और शहद को अपने घर लेकर जा रहा है. इसी कड़ी में इनकी खासियत जाने के लिए जब हम आदि महोत्सव में पहुंचे तो हमने देखा की यहां पर कई प्रकार के हर्बल शॉप मौजूद थे.


Body:जंगलों से लाया गया है ताजा शहद
तेलंगाना के हर्बल सॉप बेच रहे भानु कुमार का कहना था की आदि महोत्सव में वह खास तरीके के साबुन और प्योर हनी लेकर आए हैं. यह ताजा शहद खासतौर पर जंगलों से लेकर आया गया है इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं है पूरा शुद्ध हनी है जिसे हम यहां लेकर आए हैं जो कि ₹300 से लेकर ₹50 तक के रेट में मिल रहा है. उनके पास 1 किलो आधा किलो और 250 ग्राम तक की दिव्य में शहद मौजूद है

बिना केमिकल का हर्बल साबुन आ रहा सबको पसंद
इसके अलावा उनके पास हर्बल साबुन भी मौजूद है जो कि पपाया, एलोवेरा, नीम-तुलसी, हल्दी, ऑरेंज आदि फ्लेवर में मौजूद है, सौ ग्राम का एक साबुन मात्र ₹50 में वह दे रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना था इसका लोगों की तरफ से उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लोग इस साबुन को बहुत पसंद कर रहे हैं. उनका कहना था इस प्रकार के साबुन बिना किसी केमिकल के पूरी तरीके से हर्बल हैं और अलग-अलग फ्लेवर मैं इन्हें बनाया गया है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.