नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक जज की कार से एक्सीडेंट हो गया. हालांकि एक्सीडेंट के वक्त जज गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनकी गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. जज साहब की गाड़ी ने पहले टैक्सी को टक्कर मारी, उसके बाद फुटपाथ से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि फुटपाथ से टकराते समय दोनों सेफ्टी बैग खुल गए.
हादसे में दोनों कारों को नुकसान हुआ है. हालांकि दोनों कार के ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कैब ड्राइवर ने बताया की दूसरी गाड़ी की गलती के कारण यह हादसा हुआ है. एक्सीडेंट की सूचना 100 नंबर पर कर दी गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच करने में जुट गई.
यह भी पढ़ेंः-हादसा: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज, एक घायल
बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण कई सारे रेड लाइट काम नहीं कर रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी कम नजर आती है. इसी का फायदा उठाकर लोग तेज रफ्तार से कार चलाते हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं.