नई दिल्लीः त्योहारों का मौसम है लेकिन सिविक एजेंसियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. टैगोर गार्डन इलाके में सड़क के किनारे फैला कूड़ा और मलबा साउथ एमसीडी की लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है. कुछ ही दूरी पर कूड़ेदान बना हुआ है, बावजूद स्थति चिंताजनक है. स्थानीय लोगों ने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ कई बार एमसीडी वाले भी यहां मलबा फेंक जाते हैं.
कई बार शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है. लोगों ने बताया कि जब बारिश होती है, तो यही मलबा काफी दूर तक फैल जाता है और फिसलन के कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार एक्सीडेंट की स्थिति भी बन जाती है.
लोगों ने कहा कि जब शिकायत की जाती है, तो टेम्पो आकर मलबा ले जाता है. लेकिन अगले दिन से फिर वही हालात होती है. लोगों ने यहां सीसीटीवी लगाने की मांग की, ताकि कूड़ा फेंकने वालों पर अंकुश लग सके और ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाने की मांग की गई.