पूरी घटना 1 फरवरी की रात तकरीबन 11 बजे की है जब अनुपम किसी काम से साउथ ईस्ट जिले के अमर कॉलोनी थाना इलाके के ईस्ट ऑफ कैलाश आए हुए थे और वहां फोन पर बात कर रहे थे तभी नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.
इस हमले में स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अनुपम की आंख पर काफी चोट आई हैं, उनका कहना है कि उनकी आंखें बाल-बाल बच गई क्योंकि उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था. बदमाशों ने उनकी आंख के पास हमला किया जिसके कारण उनकी आंख पर काफी चोट भी आई है. घाव गहरा होने के कारण काफी खून भी बहा है. पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. इस पूरे मामले पर स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने भी ट्वीट किया है.
इस हमले के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है.