ETV Bharat / state

ठंड में स्वामी दयानंद अस्पताल की तीमारदारों को सुविधा, वेटिंग एरिया में लगाए गए पर्दे

दिल्ली में पारा गिरने से रोजोना ठंड का रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में अस्पतालों में रुक रहे तीमारदारों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल ने तीमारदारों को इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए पेशेंट वेटिंग एरिया में प्लास्टिक के पर्दे लगवाए हैं.

swami dayanand hospital put plastic curtains to save patients care taker from winter in delhi
स्वामी दयानंद अस्पताल ने तीमारदारों के लिए की सुविधा
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पारा वैसे ही रोजाना अपने नीचे गिरने के रिकॉर्ड बना रहा है, उस पर चलती हवाएं हाड़ कंपा रही है. ऐसे में सिर्फ टीन शेड के नीचे रहने वालों की स्थिति क्या होगी सोच के ही सिहरन होने लगती है. इसी को देखते हुए स्वामी दयानंद अस्पताल ने अपने पेशेंट वेटिंग एरिया में प्लास्टिक के पर्दे लगवाए हैं.

स्वामी दयानंद अस्पताल ने तीमारदारों के लिए की सुविधा

लेबर रूम और आईसीयू के बाहर पर्दे

वैसे तो स्वामी दयानंद अस्पताल में 370 मरीजों के आइपीडी की व्यवस्था है, लेकिन तीमारदारों की ज्यादा भीड़ लेबर रूम और आईसीयू के बाहर ही होती है. इसे देखते हुए अस्पताल ने इन दिनों क्षेत्रों में बने खुले वेटिंग एरिया की प्लास्टिक के बड़े पर्दों से घेराबंदी कराई है, ताकि तीमारदारों को हाड़ कंपाती हवाओं से बचाया जा सके.

लेबर रूम में कम पड़े इंतजाम

स्वामी दयानंद अस्पताल में सामान्य दिनों में भी गर्भवती महिलाओं की तादाद क्षमता से ज्यादा होती थी, जो अब जीटीबी अस्पताल के कोविड डेडीकेटेड होने की वजह से लगभग दोगुनी हो गई है. ऐसे में यहां लेबर रूम के अंदर मरीजों की और बाहर तीमारदारों की इतनी भीड़ हो रही है कि अस्पताल के इंतजाम बौने पड़ने लग रहे हैं. अस्पताल की तमाम कोशिशों के बाद भी तीमारदारों को खुले गलियारों और पेड़ों के नीचे सोने के विवश होना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली में पारा वैसे ही रोजाना अपने नीचे गिरने के रिकॉर्ड बना रहा है, उस पर चलती हवाएं हाड़ कंपा रही है. ऐसे में सिर्फ टीन शेड के नीचे रहने वालों की स्थिति क्या होगी सोच के ही सिहरन होने लगती है. इसी को देखते हुए स्वामी दयानंद अस्पताल ने अपने पेशेंट वेटिंग एरिया में प्लास्टिक के पर्दे लगवाए हैं.

स्वामी दयानंद अस्पताल ने तीमारदारों के लिए की सुविधा

लेबर रूम और आईसीयू के बाहर पर्दे

वैसे तो स्वामी दयानंद अस्पताल में 370 मरीजों के आइपीडी की व्यवस्था है, लेकिन तीमारदारों की ज्यादा भीड़ लेबर रूम और आईसीयू के बाहर ही होती है. इसे देखते हुए अस्पताल ने इन दिनों क्षेत्रों में बने खुले वेटिंग एरिया की प्लास्टिक के बड़े पर्दों से घेराबंदी कराई है, ताकि तीमारदारों को हाड़ कंपाती हवाओं से बचाया जा सके.

लेबर रूम में कम पड़े इंतजाम

स्वामी दयानंद अस्पताल में सामान्य दिनों में भी गर्भवती महिलाओं की तादाद क्षमता से ज्यादा होती थी, जो अब जीटीबी अस्पताल के कोविड डेडीकेटेड होने की वजह से लगभग दोगुनी हो गई है. ऐसे में यहां लेबर रूम के अंदर मरीजों की और बाहर तीमारदारों की इतनी भीड़ हो रही है कि अस्पताल के इंतजाम बौने पड़ने लग रहे हैं. अस्पताल की तमाम कोशिशों के बाद भी तीमारदारों को खुले गलियारों और पेड़ों के नीचे सोने के विवश होना पड़ रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.