नई दिल्ली : महरौली स्थित राधेश्याम मन्दिर में स्वदेशी जागरण मंच की संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में स्वदेशी जागरण मंच के संगठक कश्मीरी लाल जी एवं दिल्ली महिला प्रान्त प्रमुख डॉ सुनीता दहिया के अलावा स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े महिला एवं पुरुष शामिल हुए.
स्वदेशी सामान खरीदने से एक तो हमारे देश के लोगों की कमाई होगी और भारत की अर्थव्यवस्था भी अच्छी होगी. क्योंकि संकट के समय में भी आसपास के लोग ही मदद करते हैं. जैसा कि इस कोरोना काल के समय देखा गया है कि जरूरतमंद को सरकार के अलावा बड़ी संख्या में लोग दुकानदार लोगों की मदद की थी न कि ऑनलाइन कम्पनी वाले या विदेशी ब्रांड बेचने वालों ने.
हमें इस बात पर भी जोर देना है कि हर समान हमारे देश में बने, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी कमाई भी होगी. जिसके लिए दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच एक रिसर्च सेंटर खोलने जा रही है वो भी आम आदमी के पैसे से. इस रिसर्च सेंटर में उन सभी चीजों पर रिसर्च किया जायेगा कि कौन सा सामान हम अपने यहां बना सकते हैं और इसमें क्या लगेगा. संगोष्ठी में आए हुए सभी लोगों ने वक्ताओं के वक्ता पर अपनी सहमति जताई और निर्णय लिया कि सभी मिलकर इसको देश के कोने कोने तक पहुंचाएंगे. तभी हमारा देश विश्व गुरु बनेगा.
संगोष्ठी महरौली जिला स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक मनीष गुप्ता के द्वारा रखी गयी थी. स्वदेशी जागरण मंच महारौली जिला के कार्यकर्ता भी कोरोना काल के समय पूरे जिले में लोगों को हर तरह से मदद की थी.
स्वदेशी जागरण मंच के रिसर्च सेंटर के लिए भारत सरकार ने जमीन आवंटन कर दी है, लेकिन इसके निर्माण में भारत सरकार का कोई योगदान नहीं लिया जाएगा. बल्कि आम लोगों की मदद से इस रिसर्च सेंटर को बनाया जायेगा. ताकि लोगों को इस रिसर्च सेंटर में आने पर अपनापन लगे.