नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है. साथ ही एक के बाद एक पार्टी के अंदर की गुटबाजी देखने को मिल रही है. पार्टी के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष भी आपस में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से पार्टी के मुद्दे फेल होते दिखाई दे रहे हैं.
चलाना था विपरीत कैम्पेन
आपने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो के पीछे 'आई लव केजरीवाल' लिखा हुआ देखा होगा और इस मुद्दे के विपरीत दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने 'आई हेट केजरीवाल' के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की थी. इसको लेकर ऑटो चालक यूनियन के साथ मिलकर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने रणनीति भी तैयार की थी. लेकिन यह रणनीति सिर्फ बातों में ही रहकर दब गई.
इसके पीछे की वजह यह थी कि तीनों कार्यकारी अध्यक्ष इस मुद्दे को लेकर सहमति नहीं बना पाए और ये यह मुद्दा धरा का धरा रह गया.
क्या कहते हैं राजेश लिलोठिया?
राजेश लिलोठिया ने ऑटो चालक यूनियन से मिलकर आप का फर्जीवाड़ा कैम्पेन चलाने की बात कही थी. लेकिन न तो ऑटो चालक उनके इस स्लोगन के साथ सड़क पर दिख रहे हैं और न ही पार्टी के अन्य दो कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यकर्ता. हालांकि राजेश लिलोठिया का कहना है कि स्लोगन को लेकर कुछ संशोधन होना है. इसलिए रोका गया है. ऐसा नहीं मानना चाहिए कि तीनों की इसमें सहमति नहीं है. सब अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं.