नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने भाजपा शासित निगम पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनावों के नजदीक आने पर भाजपा उल्टे सीधे कानून पास कर रही है.
मेयर ने पास किया था आदेश
दरअसल हाल ही में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने दिल्ली सरकार और उसके सभी विभागों को एक पत्र लिखा था. जिसके अंदर साफ तौर पर लिखा गया है कि दिल्ली सरकार या फिर कोई विधायक फंड से कोई विकास का काम निगम में करता है तो उसे पार्षद की एनओसी के साथ-साथ निगम पार्षद के नाम की पट्टिका भी लगानी होगी. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 'आप' के सभी नेताओं ने इस मामले को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है.
'विधायक के नाम की पट्टिका भी लगे'
नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने कहा कि चुनावों के नजदीक आने की वजह से भाजपा शासित निगम उल्टे सीधे कानून पास करती जा रही है, जो बिल्कुल गलत है. यदि भाजपा शासित निगम द्वारा पारित किया गया कानून ठीक है तो सांसद फंड के द्वारा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराए जाते हैं उसमें भी विधायक से एनओसी लेना अनिवार्य होना चाहिए और विधायक के नाम की पट्टिका भी उद्घाटन समारोह में लगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावा कर रही है. केंद्र सरकार ने कुछ काम नहीं किया है, जिसके दम पर वह विधानसभा चुनाव लड़ सकें. भाजपा शासित निगम आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है, जिसकी वजह से हर कोई परेशान है. दिल्ली सरकार को यह लोग काम करने नहीं देना चाहते लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार जनता के लिए काम कर रही है और करती रहेगी.