नई दिल्लीः सुभाष नगर इलाके में साउथ एमसीडी ने मल्टीलेवल पार्किंग और सामुदायिक केंद्र बनाने का उद्घाटन लगभग 10 साल पहले किया था. इसका मकसद लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाना था. हैरानी की बात ये है कि इतने सालों बाद भी ये सामुदायिक भवन और मल्टीलेवल पार्किंग नहीं बनी है.
हालत देखकर ऐसा लगता है, मानो प्रोजेक्ट पूरा होने में 2 साल और लग जाएंगे. वहीं स्थानीय लोग इसके लिए एमसीडी को दोष दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई पार्षद आए और चले गए, लेकिन पार्किंग का काम पूरा नहीं हुआ. लोगों का ये भी कहना है कि जो भी पार्षद आता है, वो पैसे का रोना ही रोता है.
लोगों को हो रही परेशानी
लोगों का ये भी आरोप है कि इलाके में गाड़ियों की चोरियां भी खूब हो रही हैं. अगर ये पार्किंग समय पर पूरी हो जाए, तो गाड़ी चोरी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही इलाके में इसके काम से जो प्रदूषण फैलता है, उससे भी छुटकारा मिल पाएगा. लोगों ने बताया कि पार्किंग का उद्घाटन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था.
'सिंगल बिड टेंडर और फंड की कमी से देरी'
वहीं साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि पार्किंग के काम में देरी की एक बड़ी वजह फंड का ना होना है. साथ ही उनका ये भी कहना है कि पिछले दिनों सिंगल बिड टेंडर होने के कारण इसका दोबारा से टेंडर किया जाएगा और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ये लोगों को समर्पित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले चरण में दी जाएगी वैक्सीन- सीएम केजरीवाल
2011 में हुआ था शिलान्यास
इस मल्टीलेवल पार्किंग और सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास 28 अगस्त 2011 को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. उस वक्त ये दावा किया गया था कि 18 महीने में इससे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा, तब इस पर खर्च लगभग 31 करोड़ रुपये बताया गया था. लगभग 300 कार की पार्किंग की जगह बताई गई थ. लगभग 10 साल होने को आ रहे हैं, लेकिन पार्किंग के बनने का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.