नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अब बिखरती हुई नजर आ रही है. वहीं इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली का अंतरिम प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रभारी के रूप में कांग्रेस की कमान पीसी चाको संभाल रहे थे. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा को बनाया गया था.
-
Congress Interim President Sonia Gandhi accepts resignation of Delhi Congress Chief Subhash Chopra and State Party Incharge PC Chacko. Shakti Sinh Gohil has been appointment interim AICC incharge of Delhi. pic.twitter.com/rzLO70jecW
— ANI (@ANI) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress Interim President Sonia Gandhi accepts resignation of Delhi Congress Chief Subhash Chopra and State Party Incharge PC Chacko. Shakti Sinh Gohil has been appointment interim AICC incharge of Delhi. pic.twitter.com/rzLO70jecW
— ANI (@ANI) February 12, 2020Congress Interim President Sonia Gandhi accepts resignation of Delhi Congress Chief Subhash Chopra and State Party Incharge PC Chacko. Shakti Sinh Gohil has been appointment interim AICC incharge of Delhi. pic.twitter.com/rzLO70jecW
— ANI (@ANI) February 12, 2020
दिल्ली की कमान संभालेंगे शक्ति सिंह गोहिल
2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मंगलवार को सुभाष चोपड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बुधवार को दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश रख दी थी. अहम बात यह है कि बुधवार शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया और दोनों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली की कमान अब शक्ति सिंह गोहिल संभालेंगे. शक्ति सिंह गोहिल मौजूदा में बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्हें अंतरिम इंचार्ज के रूप में दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसु वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि अब दिल्ली की कमान शक्ति सिंह गोहिल अंतरिम प्रभारी के रूप में संभालेंगे.
दिल्ली के नतीजे आने के बाद पार्टी में अब अंदरूनी कलह सामने दिख रही है. तो वहीं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में पीसी चाको और सुभाष चोपड़ा को अपने काम के लिए सरहाना दी गई है.