नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम लटूर सिंह है. घटना के समय सब इंस्पेक्टर लटूर सिंह ड्यूटी पर थे. दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर लिया है. वहीं मौके पर से ही गाड़ी चला रहे बैंक कर्मी शोकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में थाना दरियागंज में आईपीसी की धारा 304 ए व 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे स्थानीय पुलिस टीम को जानकारी मिली कि चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना रिंग रोड पर स्थित राजघाट रेड लाइट के पास हुई. घटना में इस्तेमाल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सब इंस्पेक्टर का परिवार भजनपुरा में रहता है और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं. वहीं आरोपी युवक अरूणा आसफ अली मार्ग स्थित बैंक में कार्यरत है और सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है.
31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे सब इंस्पेक्टर लटूर सिंह
पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि उप निरीक्षक आने वाली 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे. घटना के समय वह ड्यूटी पर थे. वह कोर्ट समन की तामील कराने के लिए जा रहे थे. इस दौरान राजघाट लाल बत्ती से शांतिवन लाल बत्ती के बीच हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कुछ दिनों पहले ही हुई थी एक और पुलिस वाले की मौत
आपक बता दें कि बीते 9 जनवरी को ही दिल्ली के एक और एएसआई शंभू दयाल की मौत हुई थी. शंभू दयाल एक बदमाश को पकड़ कर थाने ला रहे थे. उसी दौरान बदमाश ने अपने पास छुपाए चाकू से उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में उनकी छाती, गर्दन और पीठ पर गंभीर घाव हो गए थे फिर भी बहादुरी से उन्होंने बदमाश को भागने नहीं दिया. बाद में मायापुरी थाने की और पुलिस ने आकर उस बदमाश को पकड़ा, साथ ही शंभू दयाल को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी, तीनों आरोपी गिरफ्तार