नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए तीसरा ड्रॉ आयोजित किया गया. वहीं तीसरे ड्रॉ में चयनित छात्रों के अभिभावकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है. चयनित छात्र 31 दिसंबर तक दाखिला ले सकते हैं. दाखिला 15 जून 2021 को जारी हुए दिशा-निर्देश के तहत होगा.
निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए दो बार कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित किए गए. वहीं सीटें खाली रह जाने के बाद शिक्षा निदेशालय के द्वारा इन सीटों को भरने के लिए छह दिसंबर से फिर से आवेदन मांगे गए थे. जिसके तहत चयनित छात्र अब 31 दिसंबर तक शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए 15 जून के दिशा निर्देश के मुताबिक संबंधित स्कूल में दाखिला ले सकेंगे. मालूम हो कि निजी स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित होती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के निजी स्कूलों में एडमिशन: ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए तीसरा ड्रा आज
वहीं मिली जानकारी के तहत निजी स्कूलों ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत अब तक शैक्षणिक सत्र 2021-22 में निर्धारित सीटों पर लगभग 45 फ़ीसदी छात्रों का ही एडमिशन हो सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप