नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 (Delhi University Admission) में दाखिले के लिए तैयारी चल रही है, लेकिन क्या इस सत्र में एडमिशन के बाद छात्रों को कॉलेज जाने का मौका मिलेगा या पहले की तरह ऑनलाइन क्लास ही चलती रहेगी. इसी संबंध में ईटीवी भारत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी से बात की.
कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने कहा कि अगर कॉलेज आने में छात्रों की सुरक्षा में कोई खतरा होगा तो हम नहीं चाहेंगे कि छात्र कॉलेज आएं. साथ ही कहा कि जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जाएगी छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जा रहेगी.
एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार स्थिति अनुसार ही कॉलेज आ सकेंगे छात्रप्रोफेसर पीसी जोशी ने कहा कि गत सेमेस्टर में स्थिति सामान्य होने के दौरान फाइनल ईयर के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल होनी थी. उन्हें बैच में कॉलेज आने की अनुमति दी थी, जिससे कि वो फिजिकली कॉलेज में आकर पढ़ाई सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज में प्रवेश देने का फैसला स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा.
डिजिटल पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही हैवहीं प्रोफेसर पीसी जोशी से ये सवाल किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में हर जगह से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति में फिजिकल क्लास होना मुमकिन नहीं है. इस अलावा उन्होंने कहा कि डीयू में डिजिटल पाठ्यक्रम सामग्री तैयार की जा रही है. साथ ही कहा कि पढ़ाई को जितना ऑनलाइन माध्यम से सुलभ बनाया जा सकता है पूरा प्रयास किया जा रहा है. प्रोफेसर जोशी ने कहा कि वन डीयू इसी को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. बता दें कि डीयू में एडमिशन के लिए संभवत 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पढ़ें-CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन