नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी (Dr. BR Ambedkar Central Library) खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को जबरन छात्र घुसने में कामयाब हुए. तबसे छात्र लाइब्रेरी के अंदर मौजूद हैं. यह कहना है जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश (Professor Ravikesh) का.
सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथापाई की
उन्होंने कहा कि 8 जून को कुछ छात्रों ने डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी ( Dr. BR Ambedkar Central Library) में सिक्योरिटी गार्ड (security guard) के साथ हाथापाई और खिड़की के शीशे तोड़े. तभी से छात्र लाइब्रेरी के अंदर मौजूद हैं वह लाइब्रेरी खाली नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस संबंध में जेएनयू सिक्योरिटी ऑफिस के द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
छात्रों ने मास्क तक नहीं लगाया
छात्रों को लगातार कहा गया कि वह कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां तक कि छात्रों ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था. इन्हीं नियमों का उल्लंघन करते हुए जेएनयू सुरक्षा दफ्तर (JNU Security Office) की ओर से इस पूरे मामले की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत भी की गई है.
ये भी पढ़ें-NU: छात्र जबरन लाइब्रेरी में घुसे, प्रशासन ने कहा नियमों के तहत लाइब्रेरी खोली जाएगी
छात्रों को जल्द लाइब्रेरी खाली करने के निर्देश
वहीं इस संबंध में जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश (Professor Ravikesh) ने कहा कि ये छात्र एक तरह से लाइब्रेरी स्टाफ के साथ एक दूसरे की जान को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह छात्र लाइब्रेरी (Library) के स्टाफ को भी अंदर नहीं जाने दे रहे हैं, जिससे कि लाइब्रेरी (Library) को सैनिटाइज किया जा सके. ताकि जब स्थिति सामान्य हो तो छात्र सुरक्षित माहौल में लाइब्रेरी का उपयोग कर सकें. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों को जल्द से जल्द लाइब्रेरी खाली करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-JNU: कुलपति ने छात्रों से की बात, कहा- कोविड केयर सेंटर बनाने का किया जा रहा प्रयास
जेएनयू नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश
वहीं जेएनयू रजिस्ट्रार (JNU Registrar) ने कहा कि प्रॉक्टर ऑफिस को निर्देश दिया गया है कि इन सभी छात्रों पर नियम तोड़ने को लेकर विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जेएनयू में शिक्षक और छात्र कोरोना का शिकार, कुलपति बुधवार को करेंगे संवाद