ETV Bharat / state

DU: सेमेस्टर परीक्षाओं के एक्सटेंशन को छात्रों ने बताया लॉलीपॉप, कहा-स्थगित हों परीक्षाएं - डीयू में सेमेस्टर परीक्षा स्थगित करने की मांग

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 जून से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है. अब यह परीक्षाएं 7 जून से आयोजित की जाएंगी. इस एक्सटेंशन का छात्रों ने विरोध किया है और परीक्षा को पूरी तरह से स्थगित करने की मांग की है.

students-demand-postponement-of-semester-examinations-in-du-delhi
सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:20 AM IST

Updated : May 21, 2021, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 जून से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है. अब यह परीक्षाएं 7 जून से आयोजित की जाएंगी. इस एक्सटेंशन को छात्रों ने डीयू प्रशासन का लॉलीपॉप बताया है और परीक्षा को पूरी तरह से स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस समय किसी भी छात्र की मनःस्थिति ऐसी नहीं है कि वह परीक्षा दे सके. ऐसे में परीक्षा टाल दिया जाना ही एकमात्र उपाय है. इसके अलावा छात्र ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) आयोजित कराए जाने को लेकर भी लगातार विरोध कर रहे हैं.

सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग

ओबीई को छात्रों और शिक्षकों पर थोपना गलत

दिल्ली विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रोफेसर राजेश झा का कहना है कि पहले भी कोरोना महामारी का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने ढंग से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा हम पर थोपी थी. जिसके चलते छात्रों को खासी परेशानी हुई थी. वहीं इस बार स्थिति और बदतर है. ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन परीक्षा को थोपना डीयू प्रशासन का मनमाना रवैया दिखाता है. उन्होंने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को एग्जीक्यूटिव और अकादमिक काउंसिल की बैठक आयोजित कर कोई ऐसा विकल्प ढूंढना चाहिए, जो छात्र हित में हों और छात्रों का बेहतर मूल्यांकन किया जा सके.

DU: एडहॉक शिक्षकों को हटाए जाने पर शिक्षक बैठे हड़ताल पर, कुलपति से हस्तक्षेप की मांग

ओबीई का छात्र कर रहे हैं विरोध

ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराने को लेकर छात्रों ने भी विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि जब सिविल सर्विसेज जैसी परीक्षाएं भी परिस्थिति को देखकर टाली जा सकती हैं तो कॉलेज की परीक्षाओं के आयोजन का क्या मतलब होता है. छात्रों का कहना है कि फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा उनके आगे का भविष्य निर्धारित करती है और इस समय वे इस स्थिति में नहीं हैं कि 100 फ़ीसदी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी कर सकें.

परीक्षा स्थगित करने की मांग

छात्रों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई शिक्षक कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. कई छात्र और शिक्षक अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई अपनों को खो दिया है. ऐसे में किसी की भी स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि परीक्षा आयोजित की जा सके. ऐसे में उनकी डीयू प्रशासन से यही मांग है कि सात दिन के एक्सटेंशन का लॉलीपॉप देने के बजाय परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए.


जल्द जारी होगी डेट शीट

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर यह स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर 7 जून से आयोजित की जाएंगी. साथ ही कहा गया कि नई डेट शीट जल्दी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 15 मई से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर जारी डेटशीट को वापस ले लिया गया था और नई डेट शीट जल्द ही जारी करने की बात कही गई थी.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 जून से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है. अब यह परीक्षाएं 7 जून से आयोजित की जाएंगी. इस एक्सटेंशन को छात्रों ने डीयू प्रशासन का लॉलीपॉप बताया है और परीक्षा को पूरी तरह से स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस समय किसी भी छात्र की मनःस्थिति ऐसी नहीं है कि वह परीक्षा दे सके. ऐसे में परीक्षा टाल दिया जाना ही एकमात्र उपाय है. इसके अलावा छात्र ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) आयोजित कराए जाने को लेकर भी लगातार विरोध कर रहे हैं.

सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग

ओबीई को छात्रों और शिक्षकों पर थोपना गलत

दिल्ली विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रोफेसर राजेश झा का कहना है कि पहले भी कोरोना महामारी का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने ढंग से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा हम पर थोपी थी. जिसके चलते छात्रों को खासी परेशानी हुई थी. वहीं इस बार स्थिति और बदतर है. ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन परीक्षा को थोपना डीयू प्रशासन का मनमाना रवैया दिखाता है. उन्होंने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को एग्जीक्यूटिव और अकादमिक काउंसिल की बैठक आयोजित कर कोई ऐसा विकल्प ढूंढना चाहिए, जो छात्र हित में हों और छात्रों का बेहतर मूल्यांकन किया जा सके.

DU: एडहॉक शिक्षकों को हटाए जाने पर शिक्षक बैठे हड़ताल पर, कुलपति से हस्तक्षेप की मांग

ओबीई का छात्र कर रहे हैं विरोध

ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराने को लेकर छात्रों ने भी विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि जब सिविल सर्विसेज जैसी परीक्षाएं भी परिस्थिति को देखकर टाली जा सकती हैं तो कॉलेज की परीक्षाओं के आयोजन का क्या मतलब होता है. छात्रों का कहना है कि फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा उनके आगे का भविष्य निर्धारित करती है और इस समय वे इस स्थिति में नहीं हैं कि 100 फ़ीसदी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी कर सकें.

परीक्षा स्थगित करने की मांग

छात्रों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई शिक्षक कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. कई छात्र और शिक्षक अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई अपनों को खो दिया है. ऐसे में किसी की भी स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि परीक्षा आयोजित की जा सके. ऐसे में उनकी डीयू प्रशासन से यही मांग है कि सात दिन के एक्सटेंशन का लॉलीपॉप देने के बजाय परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए.


जल्द जारी होगी डेट शीट

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर यह स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर 7 जून से आयोजित की जाएंगी. साथ ही कहा गया कि नई डेट शीट जल्दी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 15 मई से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर जारी डेटशीट को वापस ले लिया गया था और नई डेट शीट जल्द ही जारी करने की बात कही गई थी.

Last Updated : May 21, 2021, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.