नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल यानी 12 मई को वोटिंग होनी है. इससे पहले चुनाव आयोग हर तरीके से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहा है. स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को चुनाव आयोग ने संकल्प पत्र दिए हैं.
इस संकल्प पत्र के जरिए छात्र अभिभावकों से अनुरोध कर रहे हैं कि देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अभिभावक अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और 12 मई को लोकसभा चुनाव में अपना मत देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
बच्चे माता-पिता को कर रहे जागरुक
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से संकल्प पत्र छपवाए गए हैं. जिन्हें सभी स्कूलों में छात्रों को वितरित करने के लिए भेजा गया है.
इस संकल्प पत्र में किसी चुनावी पार्टी का नाम नहीं है. बस छात्रों की तरफ से अभिभावकों से ये अनुरोध किया गया है कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें और 12 मई को वोट डालने जरूर जाएं.
इस संकल्प पत्र में सभी अभिभावकों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही स्कूलों में भी बच्चों से यही कहा जा रहा है कि कोई भी वोट डालने से रह न जाए.
बच्चों के जरिये चुनाव आयोग ने लाखों परिवारों को मतदान के लिए प्रेरणा दी है. वहीं बच्चों को भी वोट डालने के महत्व के बारे में पता चला है और बच्चे अपने माता पिता को वोट के लिए प्रेरित करने लगे हैं.