नई दिल्ली: जेएनयू में बिगड़े माहौल के बीच लेफ्ट और राइट दलों ने शांति मार्च निकाला. एक तरफ एबीवीपी के सैकड़ों छात्र और प्रोफेसर ने शांति मार्च निकाला वही दूसरी तरफ लेफ्ट समर्थक छात्रों ने ह्यूमन चेन बना कर मार्च निकाला. ऐसी तस्वीर इस कैंपस में बहुत कम बार ही देखने को मिलती है. फुटपाथ पर लेफ्ट समर्थक छात्र हाथों में पोस्टर लेकर ह्यूमन चैन बना कर खड़े थे और सड़कों पर एबीवीपी समर्थक छात्र एवं प्रोफेसर शांति मार्च निकाल रहे थे.
बता दें कि पुलिस भी इस बार काफी मुस्तैद दिखी ओर दोनों छात्र दलों के बीच में दिल्ली पुलिस के जवान लगातार बने रहे. ताकि किसी भी तरह से कैंपस का माहौल ना बिगड़ सके. साबरमती टी पॉइंट से यह मार्च जेएनयू के मेन गेट तक पहुंचा. एबीवीपी समर्थक छात्र एवं प्रोफेसर का कहना है की 5 जनवरी को जो कैंपस में छात्रों के साथ बर्बरता हुई इसके लिए पूरी तरीके से लेफ्ट समर्थक छात्र जिम्मेदार हैं.
साथ ही छात्रों एवं प्रोफेसरों ने सारी पुरानी बातों को भूल कर कैंपस में शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील भी की. साथ ही कहा कि जो रजिस्ट्रेशन रुका हुआ है उसको कंटिन्यू करना चाहिए एक बार फिर से कैंपस का माहौल पढ़ाई लिखाई के लिए सकारात्मक बनाना चाहिए.
जेएनयू में पिछले कई दिनों से चल रहे छात्रों के बीच विवाद और तनातनी के बीच लेफ्ट और राइट संगठनों ने शांति मार्च निकाला. पिछले दिनों की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस मौजूद थी