ETV Bharat / state

पंजाब और हरियाणा में लगातार बढ़ रही पराली जलाने की घटनाएं, 15 दिनों में 322 पराली जलाने की घटनाएं - राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दम घोंटता रहा है

Stubble Burning Cases Rise: पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई जाने वाली पराली से उठने वाला धुआं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दम घोंटता रहा है. 15 से 30 सितंबर की बात करें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 322 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तमाम दावे धुएं में ही हवा होते नजर आ रहे हैं. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश तीनों ही राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद देश के छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से निगरानी करता है. 15 से 30 सितंबर की बात करें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 322 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई है.

खेतों में जलाई जाने वाली पराली से उठने वाला धुआं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दम घोंटता रहा है. पराली को जलाने से रोकने के लिए किए गए तमाम उपाय अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की रियल टाइम मानिटरिंग के मुताबिक अभी तक सर्वाधिक 214 मामले पंजाब में रिकार्ड हुए हैं. 75 मामलों के साथ हरियाणा दूसरे जबकि 33 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है. पराली जलाने के मामलों में इस माह और ज्यादा तेजी आने के आसार हैं.

ETV GFX
ETV GFX

सरकार परली खरीदे तभी होगा समाधान: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नगर का कहना है कि पराली जलाने पर अंकुश लगाने में फेल है. किसानों को खेत मे पराली जलाना सस्ता पड़ता है, पराली जलाने में कुछ प्रतिशत की कमी जरूरी आई है लेकिन पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है,.सरकार पराली खरीदे और एनटीपीसी को दे दे तभी रोक लग पाएगी. हवा के जरिए परली का धुआं दिल्ली एनसीआर में पहुंच रहा है. जिससे यहां की आबोहवा खराब हो रही है.

ETV GFX
ETV GFX

इस साल 15 से 30 सितंबर तक जलाई गई पराली

राज्यसितंबर तक जलाई गई पराली
पंजाब214
हरियाणा 75
उत्तर प्रदेश33

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों प्रदूषण असंतोष जनक श्रेणी में: 2 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 149 दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 216 और दिलशाद गर्दन का अक्यूआई 249 दर्ज किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 82 एयर अशोक विहार का अक्यूआई 92 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है. बाकी दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण सबसे अधिक असंतोष जनक श्रेणी में है.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए छह राज्यों में पराली जलाने की निगरानी की जाती है

  1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 15 सितंबर से 30 नवंबर तक निगरानी करता है.
  2. पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान व दिल्ली में निगरानी की जाती है
  3. बीते वर्ष सबसे ज्यादा 49922 स्थान पर पंजाब में पराली जलाने के मामले आए थे.
  4. इस वर्ष 15 से 30 सितंबर तक पंजाब हरियाणा व उत्तर प्रदेश में 322 जगह पराली जलाई गई.

यह भी पढ़ें-Delhi pollution: छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Etv भारत से बोले गोपाल राय- पंजाब के मंत्री ने कम पराली जलाने का दिया है भरोसा

नई दिल्ली: पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तमाम दावे धुएं में ही हवा होते नजर आ रहे हैं. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश तीनों ही राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद देश के छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से निगरानी करता है. 15 से 30 सितंबर की बात करें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 322 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई है.

खेतों में जलाई जाने वाली पराली से उठने वाला धुआं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दम घोंटता रहा है. पराली को जलाने से रोकने के लिए किए गए तमाम उपाय अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की रियल टाइम मानिटरिंग के मुताबिक अभी तक सर्वाधिक 214 मामले पंजाब में रिकार्ड हुए हैं. 75 मामलों के साथ हरियाणा दूसरे जबकि 33 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है. पराली जलाने के मामलों में इस माह और ज्यादा तेजी आने के आसार हैं.

ETV GFX
ETV GFX

सरकार परली खरीदे तभी होगा समाधान: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नगर का कहना है कि पराली जलाने पर अंकुश लगाने में फेल है. किसानों को खेत मे पराली जलाना सस्ता पड़ता है, पराली जलाने में कुछ प्रतिशत की कमी जरूरी आई है लेकिन पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है,.सरकार पराली खरीदे और एनटीपीसी को दे दे तभी रोक लग पाएगी. हवा के जरिए परली का धुआं दिल्ली एनसीआर में पहुंच रहा है. जिससे यहां की आबोहवा खराब हो रही है.

ETV GFX
ETV GFX

इस साल 15 से 30 सितंबर तक जलाई गई पराली

राज्यसितंबर तक जलाई गई पराली
पंजाब214
हरियाणा 75
उत्तर प्रदेश33

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों प्रदूषण असंतोष जनक श्रेणी में: 2 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 149 दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 216 और दिलशाद गर्दन का अक्यूआई 249 दर्ज किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 82 एयर अशोक विहार का अक्यूआई 92 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है. बाकी दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण सबसे अधिक असंतोष जनक श्रेणी में है.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए छह राज्यों में पराली जलाने की निगरानी की जाती है

  1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 15 सितंबर से 30 नवंबर तक निगरानी करता है.
  2. पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान व दिल्ली में निगरानी की जाती है
  3. बीते वर्ष सबसे ज्यादा 49922 स्थान पर पंजाब में पराली जलाने के मामले आए थे.
  4. इस वर्ष 15 से 30 सितंबर तक पंजाब हरियाणा व उत्तर प्रदेश में 322 जगह पराली जलाई गई.

यह भी पढ़ें-Delhi pollution: छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Etv भारत से बोले गोपाल राय- पंजाब के मंत्री ने कम पराली जलाने का दिया है भरोसा

Last Updated : Oct 2, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.