MCD चुनाव के दौरान सड़कों पर दिखी सुरक्षा की जबर्दस्त तैयारी, ड्रोन की मदद से रखी गई नजर - एमसीडी चुनाव में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जबर्दस्त तैयारी की गई थी. दिल्ली के सभी इलाकों में पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी सड़कों पर उतरकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही थी.
![MCD चुनाव के दौरान सड़कों पर दिखी सुरक्षा की जबर्दस्त तैयारी, ड्रोन की मदद से रखी गई नजर http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/04-December-2022/del-ndl-01-police-on-road-vis-7211332_04122022194201_0412f_1670163121_18.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17112638-162-17112638-1670164611467.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के कंधों पर थी. इस दौरान दिल्ली के सभी बड़े अधिकारी सड़कों पर घूमते और मतदान स्थलों का निरीक्षण करते नजर आए. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देवेंद्र पाठक सेंट्रल जोन की एडिशनल सीपी सुमन गोयल समेत सेंट्रल जोन के कई बड़े अधिकारी लाल किला, चांदनी चौक इलाके में पैदल पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उतरे.
स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था), जोन-2, सागर प्रीत हुड्डा दक्षिण पूर्व जिले के संवेदनशील बूथ श्रीनिवासपुरी में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके अलावा सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त करते और संवेदनशील बूथों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी लगातार मतदान स्थलों का जायजा लेते रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना पर तत्काल एक्शन के लिए तैयार दिखाई दिए.
मध्य जिले में ड्रोन से की गई निगरानीः दिल्ली के सेंट्रल जोन में मध्य जिला सबसे अधिक संवेदनशील है, जहां दरियागंज पहाड़गंज चांदनी चौक जैसे इलाके शामिल हैं. ऐसे में इन इलाकों की तंग गलियों में निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही पैदल गस्त के जरिए भी लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस उपायुक्त मध्य जिला श्वेता चौहान ने बताया कि वह लगातार मॉडल बूथ पिंक बूथ और संवेदनशील बूथों पर स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रही थी. सकुशल चुनाव निपटने के बाद सभी अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की.