नई दिल्ली: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में शहादरा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने वकीलों पर हुए मुकदमे के विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट में हड़ताल कर दिया. हड़ताल की वजह से सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में काम काज ठप रहा. शाहदरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस के आला अधिकारी जब तक इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते की हड़ताल जारी रहेगी. कड़कड़डूमा कोर्ट में हुए हड़ताल का असर कोर्ट के कामकाज पर भी पड़ रहा है. कोर्ट की कार्रवाई में वकील सोमवार को दूर रहे.
वकीलों पर होते हैं झूठे केस: शाहदरा बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रमन शर्मा ने बताया कि तीन वकील जिनके नाम किशन कुमार,विभुत सिंह और यतेंद्र है किसी काम से कृष्णा नगर में जा रहे थे और इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की कोशिश की गई. घटना का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. घटना की शिकायत कृष्णा नगर थाने में दी गई, शिकायत पर कृष्णा नगर थाने पुलिस की टीम ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन बाद में आरोपी पक्ष की महिलाओं की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा लिया गया. रमन शर्मा ने कहा कि ज्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि जब भी किसी मामले में वकील पीड़ित होते हैं तो उन्हें किसी न किसी तरह झूठा फंसाने की साजिश कर आरोपी बनाया जाता है, ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा कोर्ट में फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जल्द से जल्द ले संज्ञान: बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि वेलकम इलाके में आस मोहम्मद नाम के वकील के साथ भी मारपीट की गई और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंडावली में रहने वाले सुल्तान नाम के वकील को पुलिस काफी दिनों से परेशान कर रही है, घर पर छापा मारा जाता है.
रमन शर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस का व्यवहार वकीलों के साथ ठीक नहीं हैं, कई बार बार एसोसिएशन का दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. हर बार आश्वासन दिया गया कि वकीलों पर मुकदमा से पहले बार को सूचित किया जाएगा, वकीलों पर लगातार फर्जी मुगल में लगाए जा रहे हैं मुकदमा की सूचना बार को नहीं दी जाती है. शाहदरा बार एसोसिएशन का कहना हैं की जबतक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में संज्ञान नहीं लेते, एसोसिएशन काम बंद कर हड़ताल जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या एक लाख से अधिक, सबसे ज्यादा रिट पिटीशन की संख्या