ETV Bharat / state

Delhi Govt. Vs LG: दिल्ली सरकार की हुई 'सुप्रीम' जीत, जानें मामले पर शुरू से लेकर अब तक की कहानी

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच प्रशासनिक अधिकारों की लड़ाई का आखिरकार अंत हो गया. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार को अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार सौंप दिया. आइए जानते हैं दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच इस पूरे विवाद को विस्तार से...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 12:28 PM IST

Updated : May 11, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का विवाद आखिरकार खत्म हो गया. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ही असली बॉस है. यानी दिल्ली के अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही रहेगा. इसमें उपराज्यपाल की कोई भूमिका नहीं होगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल के पास सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस और भूमि के अधिकारों को पूर्ववत रखा है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए यह रास्ता इतना आसान नहीं रहा था. दिल्ली सरकार ने 2015 से ही इस लड़ाई को शुरू कर दिया था. आइए जानते हैं, कब-कब इस मामले को लेकर क्या-क्या हुआ...

  1. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की लड़ाई 2015 में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची थी. इस पर हाईकोर्ट ने अगस्त 2016 में राज्यपाल के पक्ष में फैसला सुनाया था.
  2. 'आप' सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने मामले में जुलाई 2016 में 'आप' सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएम ही दिल्ली के एक्जीक्यूटिव हेड होंगे. उपराज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह और सहायता से ही काम करना होगा.
  3. इसके बाद सर्विसेज यानी अधिकारियों पर नियंत्रण जैसे मामलों की सुनवाई के मामले को दो सदस्यीय नियमित बेंच के समक्ष भेजा गया. फैसले में दोनों जजों की राय अलग-अलग आई.
  4. इसके बाद ये मामला 3 सदस्यीय बेंच के पास भेजा गया. इस बेंच ने पिछले साल जुलाई में केंद्र की मांग के बाद इसे संविधान पीठ के समक्ष भेज दिया.
  5. संविधान पीठ ने इसी साल जनवरी में 5 दिन तक इस मामले पर सुनवाई की और 18 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
  6. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उपराज्यपाल को नहीं बल्कि, दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास ही अधिकारियों के पोस्टिंग और ट्रांसफर के अधिकार होंगे.

ये भी पढ़ेंः Centre Vs Delhi Govt Dispute : दिल्ली मामले पर SC का फैसला, चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों की तैनाती का अधिकार

नई दिल्लीः दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का विवाद आखिरकार खत्म हो गया. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ही असली बॉस है. यानी दिल्ली के अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही रहेगा. इसमें उपराज्यपाल की कोई भूमिका नहीं होगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल के पास सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस और भूमि के अधिकारों को पूर्ववत रखा है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए यह रास्ता इतना आसान नहीं रहा था. दिल्ली सरकार ने 2015 से ही इस लड़ाई को शुरू कर दिया था. आइए जानते हैं, कब-कब इस मामले को लेकर क्या-क्या हुआ...

  1. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की लड़ाई 2015 में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची थी. इस पर हाईकोर्ट ने अगस्त 2016 में राज्यपाल के पक्ष में फैसला सुनाया था.
  2. 'आप' सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने मामले में जुलाई 2016 में 'आप' सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएम ही दिल्ली के एक्जीक्यूटिव हेड होंगे. उपराज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह और सहायता से ही काम करना होगा.
  3. इसके बाद सर्विसेज यानी अधिकारियों पर नियंत्रण जैसे मामलों की सुनवाई के मामले को दो सदस्यीय नियमित बेंच के समक्ष भेजा गया. फैसले में दोनों जजों की राय अलग-अलग आई.
  4. इसके बाद ये मामला 3 सदस्यीय बेंच के पास भेजा गया. इस बेंच ने पिछले साल जुलाई में केंद्र की मांग के बाद इसे संविधान पीठ के समक्ष भेज दिया.
  5. संविधान पीठ ने इसी साल जनवरी में 5 दिन तक इस मामले पर सुनवाई की और 18 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
  6. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उपराज्यपाल को नहीं बल्कि, दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास ही अधिकारियों के पोस्टिंग और ट्रांसफर के अधिकार होंगे.

ये भी पढ़ेंः Centre Vs Delhi Govt Dispute : दिल्ली मामले पर SC का फैसला, चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों की तैनाती का अधिकार

Last Updated : May 11, 2023, 1:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.