सोनीपत: उत्तर भारत का मोस्ट वॉन्टेड व हरियाणा पुलिस की कस्टडी से 2 फरवरी 2020 को फिल्मी अंदाज में फरार हुआ अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) अब एक बार फिर सुर्खियों में है, और अबकी बार उसका संबंध सागर हत्याकांड (Phalwan Sagar murder) से जुड़ रहे हैं.
विदेश में बैठकर चला रहा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को
हरियाणा पुलिस के अनुसार संदीप उर्फ काला जठेड़ी विदेश से अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा है. काला जठेड़ी (Kala Jatheri) पर 13 हत्या, 4 हत्या प्रयास समेत 31 संगीन अपराध करने के आरोप हैं. हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का ईनाम रख हुआ है.
![story-of-haryana-most-wanted-gangster-kala-jathedi delhi ncr crime](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11911316_kala2.jpg)
2009 में रखा था अपराध की दुनिया में कदम
सोनीपत (Sonipat) के एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) ने 2009 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था. रोहतक में एक शख्स की हत्या को अंजाम देकर उसने अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की राह चुन ली और फिर उसने एक के बाद एक 13 हत्या की वारदातों को अंजाम दे डाला.
![story-of-haryana-most-wanted-gangster-kala-jathedi delhi ncr crime](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11911316_kala4.png)
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में भर्ती किए कई लड़के
पुलिस सूत्रों के अनुसार काला जठेड़ी (Kala Jatheri) की मुलाकात लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को हरियाणा में ऑपरेट करने वाले कुख्यात बदमाश संपत नेहरा से हुई. उसके बाद उसने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में सोनीपत के ही रहने वाले राजू बसोदी व अक्षय पलड़ा के साथ-साथ कई नामी बदमाशों की एंट्री उत्तर भारत के सबसे बड़े गिरोह में करवाई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में पांव पसारता काला जठेड़ी गैंग, बना स्पेशल सेल का पहला टारगेट
गिरफ्तार होने पर गैंग हुआ था कमजोर
उसके बाद दिल्ली एनसीआर में दहशत फैला कर बड़े-बडे उद्योगपतियों से वसूली करने का जिम्मा काला जठेड़ी (Kala Jatheri) ने बखूबी निभाया, लेकिन इसी बीच हरियाणा एसटीएफ ने थाईलैंड से इस गैंग के मुख्य शूटर राजू बसोदी को गिरफ्तार कर लिया तो इनके गैंग की मजबूती दिल्ली एनसीआर में खत्म होने लगी. काला जठेड़ी (Kala Jatheri) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
![story-of-haryana-most-wanted-gangster-kala-jathedi delhi ncr crime](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11911316_kala5.png)
साथियों ने पुलिस कस्टडी से भगाया
हालांकि गैंग के साथियों ने फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी से काला जठेड़ी (Kala Jatheri) को फरार करा दिया था. पुलिस के आला अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि काला जठेड़ी (Kala Jatheri) भी राजू बसोदी की तरह नेपाल के रास्ते बैंकाक भाग गया. वहीं से अब वो दिल्ली एनसीआर में आपने गुर्गों की मदद से दहशत फैलाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sagar Pahalwan Murder: वीडियो के पीछे का 'काला सच', इसलिए सुशील ने करवाया था रिकॉर्ड
संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) की अपराध की दुनिया की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात डॉक्टर रविंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि काला जठेड़ी पर हरियाणा में 13 हत्या व 4 हत्या प्रयास समेत 31 संगीन मामले दर्ज हैं.
दो जिलों की पुलिस ने रखा है ईनाम
इस पर फरीदाबाद पुलिस ने 5 लाख और गुरुग्राम एसटीएफ ने 2 लाख रुपये का ईनाम रख रखा है. इसी के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अभी हमारे पास जानकारी ये आ रही है कि ये विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है. वहीं अब काला जठेड़ी (Kala Jatheri) के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व