ETV Bharat / state

नोएडा: लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग को STF ने दबोचा, बांग्लादेश भेजे जाते चोरी के फोन - मोबाइल चोरी करने वाले गैंग

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. यह लोग विभिन्न लॉजिस्टिक सेंटरों पर माल ढोने वाले ट्रांसपोर्टरों के यहां अपने गैंग के लोगों को ड्राइवर के रूप में रखवाते थे और उनके साथ मिलकर सामान चोरी करते थे. चोरी का माल बांग्लादेश भेजा जाता है. वहीं, इस गैंग का मास्टरमाइंड गुजरात से इसे ऑपरेट करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर के रूप में कार्य करके लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी करता है, तथा उसे बांग्लादेश और देश के विभिन्न जगहों पर बेचता है. इस गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

100 मोबाइल फोन हुए बरामद: उत्तर प्रदेश एसटीएफ के SSP कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने बीती रात को अनिल कुमार, अंशु, हर्ष बंसल, केशव, राजीव उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से ओप्पो और रियल मी के 100 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विभिन्न लॉजिस्टिक सेंटरों पर माल ढोने वाले ट्रांसपोर्टरों के यहां अपने गैंग के लोगों को ड्राइवर के रूप में रखवाते थे और उनके साथ मिलकर सामान चोरी करते थे.

बांग्लादेश भेजे जाते हैं चोरी किए गए फोन: SSP ने बताया कि बताया कि मुख्य रूप से मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान इस गिरोह के टारगेट पर होता था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि अवैध रास्तों से बांग्लादेश भेजे जाते हैं. इन बदमाशों ने 24 मई को सैमसंग मोबाइल फोन के लॉजिस्टिक के लिए ऑथराइज शैडोफैक्स कंपनी के एक ट्रक चालक से मिलीभगत कर लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी किया था. इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: Noida Crime: लाखों रुपए के Samsung Mobile Phone हुए गायब, मैनेजर ने दर्ज कराई केस

गुजरात में बैठा है मास्टरमाइंड: पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गुजरात में रहने वाला कासिम नामक व्यक्ति इनसे चोरी का मोबाइल फोन खरीदता है. वह मोबाइल फोन की रकम हवाला के माध्यम से इन्हें उपलब्ध कराता है. चोरी के मोबाइल इन्होंने 19 लाख 60 हजार रुपए में कासिम को बेचता था, जिसकी डिलीवरी दिल्ली के करोल बाग में एक कोरियर वाले के यहां की गई थी.

इसे भी पढ़ें: धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर के रूप में कार्य करके लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी करता है, तथा उसे बांग्लादेश और देश के विभिन्न जगहों पर बेचता है. इस गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

100 मोबाइल फोन हुए बरामद: उत्तर प्रदेश एसटीएफ के SSP कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने बीती रात को अनिल कुमार, अंशु, हर्ष बंसल, केशव, राजीव उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से ओप्पो और रियल मी के 100 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विभिन्न लॉजिस्टिक सेंटरों पर माल ढोने वाले ट्रांसपोर्टरों के यहां अपने गैंग के लोगों को ड्राइवर के रूप में रखवाते थे और उनके साथ मिलकर सामान चोरी करते थे.

बांग्लादेश भेजे जाते हैं चोरी किए गए फोन: SSP ने बताया कि बताया कि मुख्य रूप से मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान इस गिरोह के टारगेट पर होता था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि अवैध रास्तों से बांग्लादेश भेजे जाते हैं. इन बदमाशों ने 24 मई को सैमसंग मोबाइल फोन के लॉजिस्टिक के लिए ऑथराइज शैडोफैक्स कंपनी के एक ट्रक चालक से मिलीभगत कर लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी किया था. इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: Noida Crime: लाखों रुपए के Samsung Mobile Phone हुए गायब, मैनेजर ने दर्ज कराई केस

गुजरात में बैठा है मास्टरमाइंड: पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गुजरात में रहने वाला कासिम नामक व्यक्ति इनसे चोरी का मोबाइल फोन खरीदता है. वह मोबाइल फोन की रकम हवाला के माध्यम से इन्हें उपलब्ध कराता है. चोरी के मोबाइल इन्होंने 19 लाख 60 हजार रुपए में कासिम को बेचता था, जिसकी डिलीवरी दिल्ली के करोल बाग में एक कोरियर वाले के यहां की गई थी.

इसे भी पढ़ें: धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.