नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. पश्चिमी दिल्ली के मशहूर पैसिफिक मॉल में इसी तैयारी के मद्देनजर जीसस क्राइस्ट का एक 28 फ़ीट का स्टैच्यू तैयार किया गया है. लोगों को ये इतना पसंद आ रहा है कि जो भी कोई मॉल में आ रहा है, वो इस स्टैच्यू के साथ फोटो ज़रूर ले रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 28 फीट का ये लंबा स्टैच्यू ब्राजील के मशहूर क्राइस्ट द रिडीमर की कॉपी है. 45 कारीगरों ने इसे 10 दिन की कड़ी मेहनत से तैयार किया है. इसे फाइबर से बनाया गया है. कहा जा रहा है कि इसी तर्ज पर क्रिसमस के लिए मॉल खास तैयारियां कर रहा है.
क्या कह रहे लोग!
अपने परिवार के साथ मॉल में कपड़े खरीदने आए अमन कहते हैं कि कोरोनावायरस के बाद मॉल का ये प्रयास वाकई लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने खुद कई बार अपने परिवार के लोगों के साथ इसकी फ़ोटो खींची है. मॉल के इस प्रयास के लिए वो कारीगरों और मॉल के अन्य स्टाफ की सराहना कर रहे हैं.
श्वेता के साथ भी कुछ ऐसा ही है. स्टैच्यू के साथ फोटो खींचती श्वेता से जब पूछा गया कि ये प्रयास उन्हें कैसा लगा तो वो कहती हैं कि ये दिल को सुकून देने वाला है. वो बताती हैं कि परिवार के साथ आकर वो शॉपिंग पर जाने से पहले अपना समय इसी स्टैच्यू के साथ बिताना चाहती हैं. वो ये भी बताती हैं कि उनके घर में क्रिसमस को लेकर कोई विशेष आयोजन नहीं होता है, लेकिन जीसस क्राइस्ट का ये स्टैच्यू उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
आकर्षण का केंद्र
पेसिफिक मॉल पश्चिमी दिल्ली के कुछ चुनिंदा मॉल्स में से एक है. आम दिनों में यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती थी, लेकिन कोरोना ने सब चौपट कर दिया. इन दिनों में भी लोग आ तो रहे हैं, लेकिन पहले के मुकाबले कम हैं. इस स्टैच्यू के बहाने लोगों की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है.