नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बॉलीवुड कलाकारों से मिलने के बाद मचे सियासी बवाल में भोजपुरी सिनेमा के सुपसस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी उतर आए. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार को सीएम के योगी के कदम की प्रशंसा करने की नसीहत दी.
'महाराष्ट्र सरकार को करनी चाहिए प्रशंसा'
मनोज तिवारी का कहना है कि यूपी में बड़ी फिल्म सिटी खुलने से बॉलीवुड या मुंबई के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इससे बॉलीवुड को नुकसान के बजाए फायदा ही होगा. उनका तर्क है कि अभी भी मुंबई के अलावा देश में और भी कई जगह फिल्म सिटी हैं और वहां बड़ी बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है. इससे बॉलीवुड को नुकसान नहीं हुआ. योगी आदित्यनाथ का कदम बॉलीवुड को और मजबूत करेगा इसलिए महाराष्ट्र सरकार को यूपी के मुख्यमंत्री का मजाक बनाने के बजाय उनकी प्रशंसा करनी चाहिए.
'वर्ल्ड सिनेमा को भी होगा फायदा'
मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रतिभा है जिसे मंच नहीं मिल पा रहा है। यूपी में फिल्म सिटी बनने से इन्हे भी मंच मिलेगा. इसका पूरा उत्तर भारत वर्षों से इंतजार कर रहा था. उनका कहना है कि इस फिल्म सिटी से कला जगत को नए कलाकारों के साथ ही नए लोकेशन भी मिलेंगे. इससे देश के साथ-साथ वर्ल्ड सिनेमा को भी काफी फायदा होगा.