नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (delhi mcd elections 2022) के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 'निगम चुनाव दिल्ली' नाम से मोबाइल ऐप तैयार किया है. यह मोबाइल ऐप प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव अनुसार निगम चुनाव दिल्ली ऐप से मतदाताओं, चुनाव में जुटे कर्मचारियों और प्रत्याशियों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी.
इस ऐप के जरिए लोग मतदाता सूची में अपना नाम देखने के साथ, घर के पास पोलिंग स्टेशन की जानकारी मैप के माध्यम से हासिल कर पाएंगे. इतना ही नहीं, ऐप में वार्ड के प्रत्याशी और उनके नामांकन में दाखिल शपथ पत्र को भी देखा जा सकेगा. अगर आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो इस ऐप से शिकायत भी दर्ज कराने के साथ अगर किसी को चुनाव आयोग से कोई जानकारी चाहिए तो वह भी ऐप पर पूछी जा सकती है. ऐप में निगम चुनाव की पल-पल की जानकारी और उसके नतीजे भी मिल जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने बताया कि जिस तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों की बैलट यूनिट पर प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह के साथ-साथ उनके फोटो भी लगाए गए थे, ठीक उसी तरह से 4 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव में भी प्रत्याशियों का फोटो लगा होगा. इससे वोटरों को एक ही नाम के अलग-अलग प्रत्याशियों के चयन में कोई भ्रम नहीं होगा. इसी तरह सर्विस वोटर को जारी किए जाने वाले डाक मतपत्रों पर भी प्रत्याशियों के नाम और पार्टी के नाम के साथ-साथ उनका फोटो भी होगा.
इस बार दिल्ली के 68 पोलिंग स्टेशनों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी. प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इसके अलावा एक-एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसमें तमाम महिला कर्मचारी अफसर मतदान की कमान संभालेंगी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, बूथ के भीतर मतदाता का सत्यापन, वोटर लिस्ट से पर्ची का मिलान व अमिट स्याही लगाने जैसे काम महिला कर्मचारी ही करेंगी.
यह भी पढ़ें-MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जहां 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए मॉडल 2 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. दिल्ली निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 को जारी वोटर लिस्ट के अनुसार ही वोटरों की संख्या तय की गई है. निगम चुनाव के लिए इस बार 250 वार्डों में 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप