नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार से रामलीला की शुरुआत हो गई है. दिल्ली एनसीआर में 500 से ज्यादा रामलीला कमेटियों के द्वारा अलग-अलग जगह पर मंचन किया जा रहा है. रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला कमेटी श्री धार्मिक लीला कमेटी, लव कुश रामलीला कमेटी, माधव दास पार्क, इंद्रप्रस्थ, रामलीला कमेटी द्वारका, कश्मीरी गेट जैसे दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर रामलीला की शुरुआत हो चुकी है.
दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीलाओं में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, श्री लव कुश रामलीला कमेटी द्वारका में होने वाली रामलीला प्रमुख है. दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में बड़े-बड़े अभिनेता अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में भी फिल्मी दुनिया के अभिनेता रामलीला में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के नेता भी अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं.
लव कुश रामलीला कमेटी का गणेश पूजन समारोह लालकिला मैदान में हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, आसाम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, रामनिवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, दीपेंद्र पाठक स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दिल्ली पुलिस, राजीव रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया जैसे लोग मौजूद रहे.
लीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक काशी और मथुरा के विद्वान पंडितों द्वारा हवन पूजा व रस्मों के साथ हुए भूमि पूजन के उपरांत लीला का मंचन शुरू हुआ है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा रामलीला हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ संस्कृति का आदान प्रदान करती है. उन्हें अपने धर्म और संस्कृति को समझने का अवसर प्रदान करती है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सभी राम भक्तों को नवरात्र की बधाई दी.
लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज गणेश पूजन से राम लीला हुई. इसमें शिव पार्वती प्रसंग, नारद मोह से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला के मंचन में कई कलाकारो ने अभिनय किया. हम पूरी तरह से हाईटेक डिजिटल तरीके से लीला करते है. देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Ramlila In Delhi: गली-कूचों से निकली रामलीला का स्वरूप हो गया विशाल, जानें इनसे जुड़ी बातें
ये भी पढ़ें : Ramlila in Delhi: इस बार 710 जगहों पर होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी