ETV Bharat / state

Accident In Greater Noida: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक को रौंदा, दो की मौत एक घायल - तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक को रौंदा

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 धूम मानिकपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सोमवार की दोपहर में बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 पर हादसा हुआ, जो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक ने पहले बाइक को रौंदा फिर एक खड़ी बाइक में टक्कर मारकर रुक गया. ट्रक के नीचे फंसी बाइक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसको देखते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि ट्रक दादरी की तरफ जा रहा था. यह हादसा पीपी स्टेट के सामने धूम मानिकपुर गांव के पास हुआ. हादसे में बाइक सवार दिनेश शर्मा और उनके साथ वर्षीय पुत्र रूद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके अलावा एक अन्य मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसा के बाद सड़क पर लंबा भीषण जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया और यातायात को सामान्य किया.

ये भी पढ़ें : नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 धूम मानिकपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सोमवार की दोपहर में बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 पर हादसा हुआ, जो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक ने पहले बाइक को रौंदा फिर एक खड़ी बाइक में टक्कर मारकर रुक गया. ट्रक के नीचे फंसी बाइक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसको देखते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि ट्रक दादरी की तरफ जा रहा था. यह हादसा पीपी स्टेट के सामने धूम मानिकपुर गांव के पास हुआ. हादसे में बाइक सवार दिनेश शर्मा और उनके साथ वर्षीय पुत्र रूद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके अलावा एक अन्य मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसा के बाद सड़क पर लंबा भीषण जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया और यातायात को सामान्य किया.

ये भी पढ़ें : नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.