नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा हैं. केंद्र सरकार के आदेश पर भारतीय रेलवे और संबंधित राज्य सरकार के साथ संपर्क कर दिल्ली सरकार प्रवासी मजदूरों को भेज रही हैं. पहली श्रमिक ट्रेन गुरुवार रात 8 बजे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई और अब दूसरी ट्रेन बिहार जाने वाली है.
मुजफ्फरपुर जाएगी ट्रेन
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की वेबसाइट www.delhishelterboard.in पर दिए गए फॉर्म और हेल्पलाइन के जरिए दिल्ली में रह रहे बिहार के सैकड़ों मजदूरों ने अपने घर वापस जाने के लिए आवेदन किया है. इनमें से करीब 1200 लोगों को शुक्रवार को भेजा जा रहा हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इन सभी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए दोपहर 3 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.
दिल्ली सरकार खर्च वहन करेगी
नई दिल्ली से खुलकर यह ट्रेन मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर और छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली से बिहार तक इस ट्रेन के जाने का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. इसमें जिन प्रवासी मजदूरों को जाना है, वे अभी दिल्ली के अलग-अलग रैन बसेरों में रह रहे हैं. कल सुबह से उन्हें वहां से डीटीसी की बसों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा.
इससे पहले उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जांच में पूरी तरह से बिना कोरोना के लक्षण के पाए जाने के बाद ही उन्हें ट्रेन में सवार होने की इजाजत होगी. अगर किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण दिखता है, तो उसे यहीं पर मेडिकल जांच से गुजरना होगा.