नई दिल्ली: कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन मतगणना स्थल पर पहुंचे. ईटीवी भारत संवाददाता अमित झा ने उनसे बातचीत की.
'कांग्रेस-बीजेपी में है मुकाबला'
अजय माकन ने कहा कि मैंने अपना पूरा प्रयास किया है और जीत के प्रति आश्वस्त हूं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कहीं भी मुकाबले में नहीं है, असली मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है.
'बैलेट पेपर पर सोचे चुनाव आयोग'
ईवीएम विवाद वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्टैंड अभी भी क्लीयर है. अजय माकन ने कहा कि जब इतने सवाल उठ रहे हों तो चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी
आपको बता दें कि अजय माकन नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जहां उनका मुकाबला बीजेपी की मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल से है. हालांकि मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.