ETV Bharat / state

ऐसे ट्रैफिक फ्री होगी दिल्ली, 18 कॉरिडोर में चल रहा है खास ड्राइव अभियान

राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 18 कॉरिडोर में खास ड्राइव चलाने की योजना बना रही है.

Special drive operation going on in Delhi 18 corridor to be traffic free
दिल्ली को ट्रैफिक फ्री करने के लिए 18 कॉरिडोर पर परिक्षण
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: ट्रैफिक जाम को लेकर काम कर रही ट्रैफिक पुलिस 18 कॉरिडोर में खास ड्राइव चलाने जा रही है. इनमें अगले 15 दिन के लिए अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स को लगाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि वहां लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.

खास ड्राइव अभियान

इसके तहत पहले दिन इन कॉरिडोर में 1767 चालान किये गए हैं. इनमें 585 चालान अवैध पार्किंग के हैं.

18 कॉरिडोर में 15 दिन के लिए ड्राइव

संयुक्त आयुक्त नरेंद्र बुंदेला ने बताया कि राजधानी में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस ड्राइव चलाती है. इस बार 18 कॉरिडोर में ट्रैफिक पुलिस 15 दिन के लिए ड्राइव चला रही है. इनमें ज्यादा संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो वहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही इस कॉरिडोर को जाम फ्री रखने की कोशिश करेंगे. यहां पीक आवर में लोगों को कॉरिडोर पार करने में कितना समय लगता है, यह नोटिस किया जाएगा.

पहले दिन 1762 चालान

संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला के अनुसार बुधवार को पहली बार इन कॉरिडोर पर अभियान चलाया गया. वहां कुल 1762 चालान पहले दिन किये गए. इनमें से 585 अवैध पार्किंग, 92 गाड़ियों को क्रेन से उठाने एवं 1090 अन्य ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चालान किये गए. वहीं पूरी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को कुल 2325 चालान अवैध पार्किंग के किये गए. संयुक्त आयुक्त ने बताया कि 15 दिन के लिए यह अभियान चलेगा और इसके असर का विश्लेषण ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा.

इन 18 कॉरिडोर में चल रहा अभियान

रोड संख्या 201 द्वारका, धौला कुआं से परेड रोड, कनॉट प्लेस, ईदगाह क्रासिंग से कमल टी-पॉइंट, पहाड़गंज चौक से झंडेवालान, हनुमान सेतु से चन्दगी राम अखाड़ा, विजय नगर से बुराड़ी चौक, नेताजी सुभाष प्लेस, भलस्वा चौक से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, पीरा गढ़ी चौक, पूसा रोड से मोती नगर चौक, नजफगढ़-फिरनी रोड, खजूरी चौक, विकास मार्ग, गांधी नगर अरविंदो चौक से अंधेरिया मोड़, अंधेरिया मोड़ से अधचिनी, सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली.

नई दिल्ली: ट्रैफिक जाम को लेकर काम कर रही ट्रैफिक पुलिस 18 कॉरिडोर में खास ड्राइव चलाने जा रही है. इनमें अगले 15 दिन के लिए अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स को लगाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि वहां लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.

खास ड्राइव अभियान

इसके तहत पहले दिन इन कॉरिडोर में 1767 चालान किये गए हैं. इनमें 585 चालान अवैध पार्किंग के हैं.

18 कॉरिडोर में 15 दिन के लिए ड्राइव

संयुक्त आयुक्त नरेंद्र बुंदेला ने बताया कि राजधानी में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस ड्राइव चलाती है. इस बार 18 कॉरिडोर में ट्रैफिक पुलिस 15 दिन के लिए ड्राइव चला रही है. इनमें ज्यादा संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो वहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही इस कॉरिडोर को जाम फ्री रखने की कोशिश करेंगे. यहां पीक आवर में लोगों को कॉरिडोर पार करने में कितना समय लगता है, यह नोटिस किया जाएगा.

पहले दिन 1762 चालान

संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला के अनुसार बुधवार को पहली बार इन कॉरिडोर पर अभियान चलाया गया. वहां कुल 1762 चालान पहले दिन किये गए. इनमें से 585 अवैध पार्किंग, 92 गाड़ियों को क्रेन से उठाने एवं 1090 अन्य ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चालान किये गए. वहीं पूरी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को कुल 2325 चालान अवैध पार्किंग के किये गए. संयुक्त आयुक्त ने बताया कि 15 दिन के लिए यह अभियान चलेगा और इसके असर का विश्लेषण ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा.

इन 18 कॉरिडोर में चल रहा अभियान

रोड संख्या 201 द्वारका, धौला कुआं से परेड रोड, कनॉट प्लेस, ईदगाह क्रासिंग से कमल टी-पॉइंट, पहाड़गंज चौक से झंडेवालान, हनुमान सेतु से चन्दगी राम अखाड़ा, विजय नगर से बुराड़ी चौक, नेताजी सुभाष प्लेस, भलस्वा चौक से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, पीरा गढ़ी चौक, पूसा रोड से मोती नगर चौक, नजफगढ़-फिरनी रोड, खजूरी चौक, विकास मार्ग, गांधी नगर अरविंदो चौक से अंधेरिया मोड़, अंधेरिया मोड़ से अधचिनी, सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.