नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. डंप डाटा एनालिसिस के माध्यम से स्पेशल सेल दंगों के दौरान प्रयोग व्हाट्सएप चैट को दोबारा रिकवर करेगी और रिकवर किए गए डाटा के आधार पर स्पेशल सेल आगे लोगों से पूछताछ करेगी.
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डंप डाटा एनालिसिस तकनीक का प्रयोग कर डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट को दोबारा से रिकवर किया जाएगा. इन व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के साथ साथ इनमें शामिल सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि दंगों के दौरान इन सदस्यों की क्या कुछ भूमिका रही है. जांच के दौरान स्पेशल सेल को कई ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप के सबूत मिले हैं, जिनमें दंगों के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों को जोड़ा गया था और दंगे खत्म होने के बाद इन सभी व्हाट्सएप ग्रुप को डिलीट कर दिया गया था.
जांच का दायरा बढ़ा रही है स्पेशल सेल
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े मामलों की जांच कर रही स्पेशल सेल अपना जांच का दायरा बढ़ा रही है. पहले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन से पूछताछ की जा रही थी तो वहीं अब उन ग्रुपों में शामिल सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इसके लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की भी मदद ली जा रही है. स्पेशल सेल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दंगों में शामिल कई दंगाई एक दूसरे को नहीं जानते हैं. बस व्हाट्सएप ग्रुप में मिले निर्देश पर उन्होंने दंगों को अंजाम दिया है.