नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार चल रहे मेवात के कुख्यात इरशाद उर्फ काना सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. भाटी माइंस में गुरुवार रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली लगी है जबकि उसके साथी को पुलिस काबू करने में कामयाब रही. फिलहाल स्पेशल सेल ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इनके पास से दो पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे की जांच के लिए मुरादनगर पहुंचेगी SIT टीम
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश
पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. इरशाद ने चार जबकि सहन ने एक गोली पुलिस टीम पर चलाई. इनमें से एक गोली इंस्पेक्टर आदित्य की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. बचाव में पुलिस की तरफ से तीन गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली इरशाद के पैर में लगी. उसे तुरंत उपचार के लिए पुलिस द्वारा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंत बाद मैदान गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.