नई दिल्लीः स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस अब झपटमारी और लूटपाट करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इस कड़ी में बुधवार रात स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी इलाके में एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नरेला थाने का घोषित बदमाश है.
पुलिस के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर इंस्पेक्टर मान सिंह की टीम काम कर रही थी. खास तौर से लूटपाट और झपटमारी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही थी, जिनकी वजह से स्ट्रीट क्राइम में इजाफा हो रहा है. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नरेला के बाकनेर गांव का रहने वाला प्रदीप लूट और झपटमारी की वारदातों में शामिल है. वह नरेला थाने का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ लूटपाट, झपटमारी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः- पालम डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया पर्दाफाश, फटे नोट से पकड़ा गया कातिल
यह भी पता चला कि वह रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल के समीप रात के समय बाइक पर सवार होकर आएगा और इस इलाके में वारदात करेगा. इस जानकारी रात के समय पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया. बाइक पर सवार बदमाश जैसे ही वहां पर आया पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी और वहां से भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी.
![special cell arrested crook after breif encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12392001_thum.jpg)
ये भी पढ़ेंः- गर्लफ्रेंड ने थामा दूसरे का हाथ तो एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया इस घटना को अंजाम
आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उसके पास मौजूद बाइक को लेकर जांच की जा रही है. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को शक है कि वह मकोका के एक केस में भी वांछित चल रहा था. हालांकि इसे लेकर अभी छानबीन की जा रही है.
![special cell arrested crook after breif encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12392001_thum1.jpg)