ETV Bharat / state

Special Budget Meeting of Mcd: 28 मार्च को होगी एमसीडी की विशेष बजट सभा

आगामी मंगलवार को (28 मार्च) एमसीडी की विशेष बजट सभा बुलाई गई है. इसमें निगमायुक्त द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों को पारित किया जाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: वर्ष 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों के लिए दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा निगम मुख्यालय में 28 मार्च को आयोजित होगी.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से विशेष बजट बैठक के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा 28 मार्च को बुलाई गई है.विशेष बजट सभा में निगमायुक्त द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों को पारित किया जाना है.

कृष्णा नगर वार्ड से भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि नगर निगम का गठन नहीं होने की वजह से बजट को निगम अधिकारियों ने बनाया है. बजट को पारित करने से पहले उस पर चर्चा करने की जरूरत है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद से आयोजित दिल्ली नगर निगम की सभी बैठकों में अब तक हंगामा होता आया है. ऐसे में संभावना है कि मंगलवार को आयोजित बैठक में भी एक बार फिर हंगामा हो सकता है . हालांकि हंगामें के मद्देनजर मेयर की तरफ से बैठक के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान मार्शल की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम की पिछली बैठक स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई. साथ ही पार्षदों ने सदन में जमकर तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही पूजा विधि, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी

नई दिल्ली: वर्ष 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों के लिए दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा निगम मुख्यालय में 28 मार्च को आयोजित होगी.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से विशेष बजट बैठक के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा 28 मार्च को बुलाई गई है.विशेष बजट सभा में निगमायुक्त द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों को पारित किया जाना है.

कृष्णा नगर वार्ड से भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि नगर निगम का गठन नहीं होने की वजह से बजट को निगम अधिकारियों ने बनाया है. बजट को पारित करने से पहले उस पर चर्चा करने की जरूरत है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद से आयोजित दिल्ली नगर निगम की सभी बैठकों में अब तक हंगामा होता आया है. ऐसे में संभावना है कि मंगलवार को आयोजित बैठक में भी एक बार फिर हंगामा हो सकता है . हालांकि हंगामें के मद्देनजर मेयर की तरफ से बैठक के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान मार्शल की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम की पिछली बैठक स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई. साथ ही पार्षदों ने सदन में जमकर तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही पूजा विधि, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.